Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बड़ी खबर, यूपी में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ी

हमें फॉलो करें बड़ी खबर, यूपी में कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई तक बढ़ी
, रविवार, 9 मई 2021 (11:53 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण को काबू करने के लिए योगी सरकार ने 30 अप्रैल से लागू कर्फ्यू की अवधि रविवार को 17 मई तक बढ़ा दी है।
सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू अब आगामी 17 मई तक लागू रहेगा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने यह फैसला कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के मकसद से किया है। इस दौरान आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी दुकानें और प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

इस दौरान मेडिकल स्टोर्स और अन्य जरूरी सेवाओं पर रोक टोक नहीं होगी हालांकि सड़कों पर बेवजह घूमने वाले लोगों पर सख्ती की जायेगी।
 
प्रदेश में पिछली 30 अप्रैल से कर्फ्यू लागू है। शुरू में इसे तीन मई तक लागू रहना था, लेकिन बाद में इसकी अवधि छह मई तक बढ़ा दी गई थी। बाद में इसे और विस्तार देते हुए 10 मई तक कर दिया गया था, जिसे अब बढ़ाकर 17 मई किया गया है।
 
गौरतलब है कि उत्तरप्रदेश में पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 26,847 नए मामले आए हैं, एक्टिव केसों की संख्या 2,45,736 है, जो 1 मई के कुल एक्टिव केस 3,01,833 से 60,000 कम है।
 
एक दिन में 34 हजार 731 लोगों ने जानलेवा वायरस के खिलाफ जंग जीत ली है जिसके साथ प्रदेश में अब तक 12 लाख 19 हजार 409 मरीज कोरोना संक्रमण से उबर कर स्वस्थ जीवन जी रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या मालदीव में हुई थी वार्नर और स्लेटर की लड़ाई...