Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यूपी के 2 और जिलों बरेली और बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील

Advertiesment
हमें फॉलो करें यूपी के 2 और जिलों बरेली और बुलंदशहर में कोरोना कर्फ्यू में 12 घंटे की ढील
, शनिवार, 5 जून 2021 (16:29 IST)
लखनऊ। उत्तरप्रदेश सरकार ने शनिवार को बरेली और बुलंदशहर जिलों में सोमवार 7 जून से कोरोना कर्फ्यू से ढील दिए जाने की घोषणा की। इन 2 जिलों में कोविड-19 निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर बाकी इलाकों में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक दुकान और बाजार खोलने की अनुमति सप्ताह में 5 दिन रहेगी जबकि शनिवार व रविवार को पूरे दिन ये बंद रहेंगे। राज्य में ऐसे जिलों की संख्या अब 67 हो गई हैं, जहां 600 से कम रोगी हैं। इसलिए इन जिलों में कोरोना कर्फ्यू से ढील दी गई हैं।

 
शनिवार को एक सरकारी बयान में कहा गया कि रात्रिकालीन कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा लेकिन शनिवार व रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू होगा। इस दौरान कोविड नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। बयान के मुताबिक प्रदेश के 67 जिलों में संक्रमण के मामलों की संख्या 600 से कम हो गई है। इससे पहले राज्य सरकार ने 75 जिलों में से 55 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में ढील दी थी। बयान के मुताबिक कोरोना महामारी से प्रदेश को सुरक्षित रखने की दिशा में लगातार किए जा रहे प्रयासों के अच्छे परिणाम मिल रहे हैं।

webdunia
 
उत्तरप्रदेश में अब तक 5 करोड़ 10 लाख 32 हजार 967 जांच की गईं। बीते 24 घंटों में संक्रमण के 1,092 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में 4,346 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस तरह अब तक कुल 16 लाख 56 हजार 763 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जम्मू-कश्मीर : बड़ी साजिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने डिफ्यूज किया IED