Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कोरोना से जंग, 3000 किमी दूर से लाया दोस्त का शव, CMRF में दान किए 5000

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोरोना से जंग, 3000 किमी दूर से लाया दोस्त का शव, CMRF में दान किए 5000
आइजोल , शुक्रवार, 1 मई 2020 (13:48 IST)
आइजोल। चेन्नई से अपने दोस्त के शव को मिजोरम लाने के लिए एक शख्स ने करीब 3,000 किलोमीटर का सफर तय किया और अब पुरस्कार के तौर पर मिली 5000 रुपए की राशि को उसने कोविड-19 वैश्विक महामारी से जंग के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष (सीएमआरएफ) में दान कर दिया है।
 
मिजोरम के सुदूर दक्षिणी कोने में स्थित लॉन्गतलई जिले के हमांगबु गांव के निवासी, 23 वर्षीय रफायल एवीएल मलछनहिमा ने 5,000 रुपए गुरुवार को राहत कोष में दान कर दिए।
 
मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरामथंगा ने युवा के नेक कार्यों के लिए उसकी सराहना एक नायक के तौर पर की।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘मानवता में भरोसा एक बार फिर बहाल हुआ है। अपने दोस्त के शव को 3,000 किलोमीटर से अधिक दूरी तक साथ लाने के नि:स्वार्थ एवं वीरतापूर्ण कार्य के बाद, रफायल एवीएल मलछनहिमा ने सरकार द्वारा निर्धारित पृथक केंद्र से मुख्यमंत्री राहत कोष में 5,000 रुपए दान किए।
 
मलछनहिमा ने कहा कि उन्होंने छोटे से तरीके से अपना योगदान दिया है क्योंकि वह अपने राज्य में लोगों के सामने आ रही दिक्कतों को जानते हैं।
 
मलछनहिमा ने कहा, ‘मैं जानता हूं कि फिलहाल मेरा राज्य उस संकट का सामना कर रहा है जिसने लोगों के लिए बहुत दिक्कतें खड़ी कर दी हैं। मेरे पास बहुत सीमित संसाधन है और मैं अपने राज्य के लिए बहुत कम कर सकता हूं। मैंने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 5,000 रुपए दान किए हैं।‘
 
दसवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने के बाद वह अपने परिवार के गुजर-बसर के लिए चेन्नई के एक होटल में काम करता है। मलछनहिमा फिलहाल आइजोल में राज्य सरकार के एक केंद्र में पृथक-वास में है।
 
उन्होंने कहा, ‘मैं यहां अच्छा वक्त बिता रहा हूं। सरकार जो कुछ दे सकती है हमें दे रही है। मैं उनकी ओर से की जा रही देखभाल से खुश हूं।‘ (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 Lockdown : तेलंगाना में फंसे थे झारखंड के 1200 प्रवासी, रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन