Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona free: इस देश में सिर्फ 22 लोगों की मौत, आखि‍री संक्रमित शख्‍स भी हुआ परफैक्‍ट

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona free: इस देश में सिर्फ 22 लोगों की मौत, आखि‍री संक्रमित शख्‍स भी हुआ परफैक्‍ट
कई देश अभी भी कोरोना के संक्रमण का शिकार हो रहे हैं तो वहीं एक देश ऐसा भी है जहां कोरोना के संक्रमण का आखि‍री शख्‍स भी ठीक हो चुका है। अब यह देश उम्‍मीद लगाए हुए है क‍ि शायद उन्‍हें कोरोना के कहर से न‍िजात म‍िल चुकी है।

न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने हाल ही में कहा कि उन्हें विश्वास है कि अंतिम मरीज के भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद देश ने संक्रमण के प्रसार को रोक लिया है।

दरअसल न्यूजीलैंड में संक्रमण का अंतिम मामला 17 दिन पहले आया था और फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद से अब देश में किसी भी संक्रमित व्यक्ति का उपचार नहीं चल रहा है। ऐसे में न्‍यूजीलैंड में उम्‍मीद लगाई जा रही है क‍ि अब शायद उनका देश कोरोना से मुक्‍त हो गया है।

अर्डर्न ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि न्यूजीलैंड ने पिछले 17 दिनों में 40 हजार लोगों की जांच की गई। सबसे अच्‍छी बात तो यह है क‍ि पिछले 12 दिनों से कोई अस्पताल में भी नहीं है।

हालांक‍ि दुन‍िया के अन्‍य देशों की तुलना में न्‍यूजीलैंड की जनसंख्‍या काफी कम है। 50 लाख की आबादी वाले इस देश से संक्रमण खत्म होने के पीछे कई वजहें बताई जा रही हैं।

दरअसल जैसे ही दूसरे देशों में यह संक्रमण फैला अर्डर्न ने तेजी द‍िखाई और संक्रमण की शुरुआत में ही कड़े नियम लागू कर द‍िए। इसके साथ ही देश की सभी सीमाओं को भी बंद कर दिया। न्यूजीलैंड में सिर्फ 1,500 लोग संक्रमित हुए जिनमें से 22 लोगों की मौत हो गई।

करीब 17 द‍िन पहले जो मरीज कोरोना वायरस के लक्षण के साथ अस्‍पताल आया था वो भी स्‍वस्‍थ्‍य होकर घर जा चुका है। वहीं अस्‍पताल में अब कोई मरीज भर्ती नहीं है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खरगोन जिले के बड़वाहा के CISF अधिकारी की कोविड 19 से मौत