नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के मामले तेजी से कम हो रहे हैं। हालांकि कई चीजों पर अभी भी पाबंदियां लगी हुई हैं। इस बीच गृह मंत्रालय ने नई गाइडलाइंस जारी कर सख्ती बरकरार रखने का कहा है।
देश में अब कोरोना की दूसरी लहर धीरे-धीरे कम हो रही है। एक समय यही मामले लाखों में हुआ करते थे, लेकिन अब ये मामले हजारों में ही रह गए हैं। यही कारण है कि कई राज्य अनलॉक हो चुके हैं।
हालांकि कई चीजों पर अभी भी पाबंदियां लगी होने के बीच गृह मंत्रालय ने कोरोनावायरस (Coronavirus) गाइडलाइंस को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है।