तेहरान। ईरान ने गुरुवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से और 157 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा 2,234 पहुंच गया है।
इस बीच, कोरोना वैश्विक महामारी से निपटने के लिए सरकार ने शहरों के बीच आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता आनुश जहांपुर ने बताया कि पिछले 24 घंटे में और 2,389 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही देश में वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 29,406 हो गई है।
उन्होंने कहा, सौभाग्य से आज तक संक्रमित लोगों में से 10,457 का इलाज हो चुका है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है।