Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Live Update : दुनियाभर में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Update : दुनियाभर में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 22 मई 2020 (01:12 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण गुरुवार रात तक दुनियाभर में 3 लाख 32 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 51 लाख 51 हजार से पार चला गया है। विश्वभर में 20 लाख 55 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। भारत में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 3 हजार 500 से ज्यादा की मौत हुई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
 
-दुनियाभर में 3,32,299 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 51,51,240 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 20,55,678 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,18,022 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 3,584 लोगों की मौत हुई
-भारत में 48,540 मरीज स्वस्थ हुए
 
-ईरान में 10 हजार से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस संक्रमित, 100 की मौत
-ईरान में गुरुवार रात तक इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 7,249 हुई
-2,392 नए मामले सामने आए, अब तक कोरोना संक्रमण के 1,29,000 मामलों की पुष्टि

-नेपाल में कोरोना से संक्रमितों की संख्या 453 तक पहुंची, 26 नए मामले सामने आए
-नेपाल सरकार ने काठमांडू घाटी को बंद किया, लोगों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक
-कोरोना से अब तक नेपाल में 3 लोगों की मौत, काठमांडू में संक्रमण के 14 मामले हैं
webdunia
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले 41 हजार के पार, गुरुवार को 64 और मौतें हुईं
-गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,345 नए मामले सामने आए
-लगातार पांचवें दिन महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2000 से अधिक मामले सामने आए
-राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 41,642, 5 दिन में 10,000 से अधिक मामले आए
 
-मुंबई में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 25,000 के पार, 41 और लोगों ने दम तोड़ा
-मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1,382 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 25,317
-41 नई मौतों के बाद कोरोना वायरस से अब तक यहां 882 लोगों की मौत हो चुकी है
 
-गुजरात में 371 नए मामले सामने आए, 24 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 773
-राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 12,910 पर पहुंची
-गुजरात में अब तक 5,488 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए, अब भी 6649 लोग इससे संक्रमित
 
-अहमदाबाद में कोरोना संक्रमण के 233 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 9,449 हुई
-शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 9,449 तक पहुंची, अब तक 619 लोगों की मौत हुई
 
-दिल्ली में लगातार तीसरे दिन 500 से अधिक नए मामले आए, मृतक संख्या 194 पर पहुंची
-इससे पहले 20 मई को एक ही दिन में सर्वाधिक 534 कोरोना के नए मामले सामने आए थे
-शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,659, 571 नए कोरोना के मामले मिले
-दिल्ली सरकार पर कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या कम दिखाने का आरोप
webdunia
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मौत, 212 नए मामले सामने आए
-राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 151 हुई, संक्रमितों का आंकड़ा 6227 हुआ
-कोरोना से जयपुर में 75,  जोधपुर में 17 और कोटा में 13 रोगियों की मौत हो चुकी है
-डूंगरपुर में 42, जालौर में 22, जयपुर में 21, नागौर में 16, जोधपुर में 14 नए मामले

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 248 नए मामले, आंकड़ा 5,981 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 4 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 270
-मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 107 मौतें अकेले इन्दौर में हुई हैं
-उज्जैन में 51, भोपाल में 40, बुरहानपुर में 11, खंडवा में 10, जबलपुर में 9 लोगों ने दम तोड़ा 
 
-कर्नाटक में कोविड-19 के 116 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की कुल संख्या 1,578 हुई
-इस हफ्ते में ऐसा दूसरी बार हुआ जब एक दिन में 100 से अधिक मामले सामने आए
-नए मामलों में ज्यादातर लोग राज्य में बाहर से आने वाले, अब तक 41 लोगों की मौत
-राज्य में अभी तक 570 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हुए, 966 मरीजों का इलाज जारी
 
-जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के 59 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 1,449 हुई
-59 नए मामलों में 21 पुलिसकर्मी शामिल, कुल संक्रमितों की संख्या 1,449 पर पहुंची
-अनंतनाग में 2 गर्भवती महिलाएं और एसएमएचएस अस्पताल का एक डॉक्टर भी संक्रमित
-कोरोना वायरस संक्रमण के 1,238 मामले कश्मीर में और 211 मामले जम्मू क्षेत्र से हैं
 
-बिहार में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 1872 हुई, 96 नए मामले आए
-कटिहार में 19, रोहतास में 18, गोपालगंज  में 17, समस्तीपुर में 16 नए मरीज मिले
 
-धारावी में कोविड-19 के 47 नए मामले सामने आए, कुल मामले बढ़कर 1425 हुए
-महाराष्ट्र में अंतर-जिला एसटी बस सेवा 22 मई से कुछ शर्तो के साथ बहाल होंगी 
-कोविड-19 रेड जोन तथा निरुद्ध क्षेत्रों में एसटी बस सेवा को संचालित नहीं किया जाएगा
 
-उप्र में कोविड-19 संक्रमण से 11 और रोगियों की मौत, अब तक 138 लोगों की जान गई
-बुधवार को राज्य में 341 नए मामले सामने आए, कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5515
-3204 मरीजों की उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी, 2173 कोरोना मरीजों का उपचार जारी

-तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण के 776 नए मामले, मृतक संख्या बढ़कर 94 हुई
-गुरुवार को तमिलनाडु में 7 और लोगों ने दम तोड़ा, राज्य में कुल संक्रमित 13,967 हुए
-400 व्यक्तियों को अस्पतालों से छुट्टी दी, अभी तक 6,282 व्यक्ति संक्रमणमुक्त हो चुके हैं
 
-केरल में कोरोना वायरस के 24 नए मामले सामने आए, 80 हजार से अधिक निगरानी में
-सभी नए मामलों विदेश और अन्य राज्यों से लौटे व्यक्तियों के हैं, कुल संक्रमित 690 हुए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना काल के हृदयविदारक दृश्य, तपती धूप में मासूमों के साथ सड़कों से घरों की दूरी नापते प्रवासी मजदूर