Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोनावायरस live Updates : तेलंगाना में कोरोना के 1,273 नए मामले

हमें फॉलो करें कोरोनावायरस live Updates : तेलंगाना में कोरोना के 1,273 नए मामले
, शनिवार, 24 अक्टूबर 2020 (12:11 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या शनिवार को बढ़कर 78,14,682 हो गई। इनमें से 70,16,046 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 89.78 प्रतिशत हो गई है। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...


01:35 PM, 24th Oct
-भारत और बांग्लादेश को अलग करने वाली इच्छामति नदी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन को देखने सालाना हजारों पर्यटक आते थे। लेकिन इस साल कोविड-19 के मद्देनजर विजयादशमी के मौके पर विसर्जन कार्यक्रम सादा होगा।
-केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के 28 नए मरीजों की पुष्टि हुई है जिससे यहां कुल मामले 5840 पहुंच गए। लद्दाख में कोरोना वायरस के कारण अबतक 68 लोगों की मौत हो चुकी है।
-ओडिशा में कोविड-19 के 1,695 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,79,582 हो गई। वहीं संक्रमण से 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,229 हो गई।

12:16 PM, 24th Oct
-तेलंगाना में कोरोनावायरस संक्रमण के 1,273 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2.30 लाख हो गई। वहीं 5 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,303 हो गई।
-अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कोरोना वायरस संक्रमण के कम से कम 23 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या केंद्रशासित प्रदेश में बढ़कर 4,207 हो गई।
 

10:15 AM, 24th Oct
-केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह 8 बजे के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 78,14,682 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
-पिछले 24 घंटे में 650 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है।

10:14 AM, 24th Oct
-देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.51 प्रतिशत रह गई है। देश में 6,80,680 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 8.71 प्रतिशत है।
-आईसीएमआर (ICMR) के अनुसार, 23 अक्टूबर तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच की चुकी है, जिनमें से शुक्रवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोना के साये में बिहार में चरम पर है चुनाव प्रचार