Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निर्मला सीतारमण की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस : अप्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 11 हजार करोड़

Advertiesment
हमें फॉलो करें निर्मला सीतारमण की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस : अप्रवासी मजदूरों की मदद के लिए 11 हजार करोड़
, गुरुवार, 14 मई 2020 (16:50 IST)
नई दिल्ली/पेरिस। कोरोना वायरस के कारण अब तक 2 लाख 96 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 44 लाख के पार पहुंच चुका है। पूरे विश्व में 16 लाख 25 हजार से ज्यादा ऐसे भी बहादुर मरीज हैं, जो कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं। भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 78 हजार को पार गई है। देश में कोरोना 2549 लोगों की जान ले चुका है। कोरोना से जुड़ी हर जानकारी...

- 20 लाख करोड़ के पैकेज पर निर्मला सीतारमण की दूसरी प्रेस कॉन्फ्रेंस...
  • 50 हजार से कम मुद्रा लोन वालों को सालभर तक 2 प्रतिशत की राहत।
  • राशनकार्ड का इस्तेमाल कहीं हो पाएगा। हर राज्य में मान्य होगा राशन कार्ड। 
  • एक देश, एक राशन कार्ड से 67 करोड़ लोगों को होगा फायदा।
  • सभी मजदूरों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र। 
  • जोखिम वाले क्षेत्र के मजदूरों को ग्रेच्युटी।
  • मजदूरों के लिए सोशल सिक्योरिटी फंड। 
  • महिलाओं को रात में काम करने की मिलेगी छूट। 
  • सभी मजदूरों को मिलेंगे नियुक्ति पत्र।
  • जोखिम वाले क्षेत्र के मजदूरों को ग्रेच्युटी।
  • मजदूरों के लिए सोशल सिक्योरिटी फंड।
  • महिलाओं को रात में काम करने की मिलेगी छूट।
  • सबको न्यूनतम मजदूरी मिले, इसके लिए काम जारी है।
  • श्रम कानूनों में सुधार का काम चल रहा है।
  • 10 से कम कर्मचारियों वाली कंपनी को ईएसआई की सुविधा।
  • जोखिम वाले कामों में मजदूरों को ईएसआई की सुविधा। 
  • प्रवासी मजदूरों को मिलेगा मनरेगा में काम। अर्थात प्रवासी मजदूरों को अब उनके इलाके में ही काम मिलेगा। इसके लिए करवाना होगा रजिस्ट्रेशन। 
  • फसल खरीद के लिए 6700 करोड़।
  • शेल्टर होम में 3 वक्त का खाना।
  • अप्रवासी मजदूरों की मदद के लिए SDRF के माध्यम से राज्यों को 11 हजार करोड़।
  • किसानों के लिए 63 लाख ऋण मंजूर किए गए।
  • 86 हजार 600 करोड़ के लोन को मंजूरी।
  • सहकारी बैंकों को 29 हजार 500 करोड़। 
  • किसानों को 4 लाख करोड़ रुपए की मदद दी गई।
  • 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड दिए गए। 
  • 31 मई तक किसानों को कर्ज के ब्याज में छूट। 
  • रेहड़ी-पटरी वालों की मदद करेगी सरकार। प्रवासी मजदूरों के लिए भी होंगी आज घोषणाएं। 
  • छोटे किसानों के लिए भी होगा मदद का एलान।
  • गरीब कल्याण योजना में भी मजदूरों की मदद की जाएगी। 
- महोबा में कोरोना वायरस से संक्रमित एक बैंक कर्मचारी की झांसी में इलाज के दौरान मौत हो गई।
- जापान में कोरोना वायरस संबंधी कार्यबल के विशेषज्ञों ने सरकार की उस योजना को मंजूरी दे दी, जिसमें तोक्यो और कई अन्य जोखिम वाले स्थानों को छोड़कर अधिकतर क्षेत्रों से आपातकाल निर्धारित समय से पहले हटाने का प्रस्ताव है।
-नई दिल्ली से एक विशेष ट्रेन 1,000 से अधिक यात्रियों के साथ गुरुवार को यहां हावड़ा स्टेशन पहुंची।
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस के 1,452 नए मामले, 33 लोगों की मौत
- हम 17 मई के बाद लॉकडाउन में रियायतें देने पर अपना प्रस्ताव शाम तक केंद्र के पास भेजना चाहते हैं : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल।
-ज्यादातर लोगों ने सुझाव दिया कि स्कूलों, कॉलेजों, स्पॉ, स्विमिंग पूल्स और मॉल्स को नहीं खोला जाना चाहिए : अरविंद केजरीवाल
webdunia
- गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने गुरुवार को कहा कि गोवा में 7 लोग कोरोना संक्रमित।
- दक्षिण पूर्वी दिल्ली के एक पुलिस थाना प्रभारी में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि।
- अमेरिका से बाहर रहने वाले गोल्फरों को अगले महीने से शुरू होने वाले यूएस पीजीए टूर में खेलने से पहले 14 दिन तक पृथकवास पर रहना होगा।
- वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने दावा किया कि ‘पीएम केयर्स’ कोष से 1000 करोड़ के आवंटन के बावजूद प्रवासी श्रमिकों को हाथ में कुछ नहीं मिलेगा। यह राशि राज्यों को मिलेगी ताकि वे मजदूरों की यात्रा और उनके रहने खाने के खर्च का भुगतान कर सकें।
-ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के 73 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 611 हुई
-रेलवे ने आईआरसीटीसी वेबसाइट पर टिकट बुक कराने वाले सभी यात्रियों के गंतव्य स्थलों के पतों का रिकॉर्ड रखना शुरू कर दिया है, ताकि यदि बाद में उनमें कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होती है तो उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाया जा सके।
 
- रेलवे ने रद्द किए 30 जून तक बुक टिकट, मिलेगा रिफंड। केवल स्पेशल ट्रेन और श्रमिक स्पेशल ट्रेन ही चलेगी।
-राजस्थान में आज सुबह 9 बजे तक 66 नए मामले सामने आए, 1 की मौत
-राजस्थान में अब तक 4394 पॉजिटिव मामले मिले, 122 की मौत
-भारत में अब तक 78000 से ज्यादा कोरोना मरीज मिले, इनमें से 49219 एक्टिव मामले, 26235 स्वस्थ होकर घर लौटे और 2549 की मौत।
-स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3722 संक्रमित, 134 की मौत।
- दिल्ली की गाजीपुर सब्जी मंडी 2 दिनों के लिए बंद
-गुना में दर्दनाक हादसा, मजदूरों से भरे कंटेनर से बस की टक्कर, 8 की मौत
-यूपी के मुजफ्फरनगर- सहारनपुर रोड पर एक तेज रफ्तार बस सड़क पर चल रहे मजदूरों को कुचल दिया। इस दर्दनाक हादसे में 6 मजदूरों की मौत हो गई।
-द्वारका में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारी कोरोना संक्रमित मिले

 
-राजस्थान सरकार ने बुधवार को वाहन विक्रय केन्द्र और निर्माण सामग्री सहित 6 श्रेणियों की दुकानों को खोलने की स्वीकृति संबंधी आदेश जारी किये।
-राजस्थान में अन्य राज्यों से आने वाले प्रवासियों को पृथकवास में रहना होगा।
-बोर्डिंग पास पर अब नहीं लगेगी मोहर, अब विमान में 350 mlसेनेटाइजर ले जा सकेंगे यात्री 
-दिल्ली में अब तक 400 से अधिक स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
- दिल्ली से विशेष ट्रेन बेंगलुरु पहुंची, यात्रियों को 14 दिन तक रहना होगा पृथक-वास में।
- अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के बेंगलुरु सिटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद उनकी स्टेशन परिसर में ही कोविड-19 संबंधी जांच की गई।

webdunia
-दुनियाभर में 2 लाख 96 हजार 340 लोगों की मौत
-पूरे विश्व मे 44 लाख 1 हजार 745 लोग संक्रमित
-पूरी दुनिया में 16 लाख 45 हजार 665 मरीज स्वस्थ
-भारत में कोरोना वायरस संक्रमित के मामले 78 हजार के पार, मृतक संख्या 2,415 
-बुधवार को 3,525 नए मामले सामने आए हैं और 122 और व्यक्तियों की मौत हुई

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

थलसेनाध्यक्ष का बड़ा बयान, चीन के साथ सीमा पर भारतीय सैनिक अपनी स्थिति पर कायम