Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : रूस में एक दिन में सर्वाधिक 153 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Live Updates : रूस में एक दिन में सर्वाधिक 153 लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 25 मई 2020 (03:47 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण रविवार रात 3.15 तक दुनियाभर में 3 लाख 46 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 54 लाख 85 हजार से पार चला गया है। विश्वभर में 22 लाख 90 हजार से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। भारत में 1 लाख 38 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं, जबकि 4 हजार से ज्यादा की मौत हुई। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,46,203 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 54,85,102 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 22,90,846 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,38,536 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 4,024 लोगों की मौत हुई
-भारत में 57,692 मरीज स्वस्थ हुए

-रूस में कोरोना वायरस से एक दिन में सर्वाधिक 153 लोगों की मौत हुई
-रूस में रविवार को 153 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 3,541 पर पहुंची
-देश में संक्रमण के 8,599 नए मामले सामने आए कुल संक्रमितों की संख्या 3,44,481 हुई

-गुजरात में कोरोना मामले 14,000 के पार, 29 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 858 हुई
-रविवार को गुजरात में कोरोना वायरस के 394 नए मामले आए, कुल संक्रमित 14,063 हुए
-243 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी, राज्य में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 6,169 हुई
-गुजरात में 6,793 लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें से 67 की हालत बहद गंभीर है
webdunia
-अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमण के 279 नए मामले आए, 28 और मरीजों की मौत
-जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 10,280 तक पहुंची, मृतकों का आंकड़ा 697 पर पहुंचा
-रविवार को विभिन्न अस्पतालों से 187 मरीजों की छुट्टी, अब तक 4,051 मरीज स्वस्थ हुए
-अहमदाबाद में 5,532 मरीजों का इलाज चल रहा है, मध्य जोन में सबसे ज्यादा 1,132 मामले

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और की मौत, 286 नए मामले, कुल संक्रमित 7,028 
-राज्य में मरने वालों की संख्या 163 हुई, चित्तौड़गढ़, जयपुर और पाली में 1-1 मरीज की मौत 
-केवल जयपुर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 78 हुआ, जोधपुर में 17 और कोटा में 16 की मौत
-जयपुर में 78, नागौर में 47, जोधपुर में 35, राजसमंद में 24, अजमेर में 22 नए मरीज मिले
 
-तमिलनाडु में कोविड-19 के 765 नए मामले, 8 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 111 हुई
-राज्य में संक्रमितों की संख्या 16,277 हो गई, कुल 8,324 लोगों को छुट्टी दी जा चुकी है
-चेन्नई में 587 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या रविवार को 10,576 पहुंची
-तमिलनाडु में लगातार पांच दिनों से संक्रमण के 700 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं
-संक्रमण के नए मामले में से 47 वे लोग हैं, जो विभिन्न स्थानों से राज्य में आए हुए हैं
 
-बंगाल में कोरोना वायरस के 208 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या 200 हुई
-पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 3,667 हो गई है
-कोलकाता में 2 और हावड़ा में 1 व्यक्ति की मौत के बाद  कुल मृतक संख्या 200 हुई
-208 मामलों में से 52 कोलकाता और 48 हावड़ा में सामने आए, 2,056 का इलाज जारी
-रविवार को 58 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी, अब तक स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 1,339 

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 350 नए मामले, आंकड़ा 6,721 तक पहुंचा
-पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 292 हुई 

-नीतीश कुमार बिहार में कोविड-19 से मृत 13 लोगों के परिजनों को देंगे 4-4 लाख रुपए की सहायता 
-रविवार को बिहार में 2 और लोगों की मौत, 117 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 2,511
-राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण के 200 मामले, 1,796 कोरोना वायरस के मरीजों का उपचार जारी
-पटना जिले में सबसे ज्यादा 196 कारोना मरीज, दूसरे नंबर पर रोहतास में 151 कोरोना रोगी
 
-दिल्ली के निजी अस्पताल में कार्यरत नर्स की कोविड-19 से मौत, नर्स केरल की रहने वाली थी
-केरल की मृतक नर्स पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर स्थित कालरा अस्पताल में कार्यरत थी
-दिल्ली के राजौरी गार्डन में रहती थी नर्स और उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था
 
-रेल भवन में कोरोना का चौथा मामला सामने आया, वरिष्ठ महिला अधिकारी कोरोना से संक्रमित 
-रेलवे मुख्यालय में एक सप्ताह से भी कम समय में यह चौथा मामला सामने आया है
-महिला अधिकारी 20 मई को ड्यूटी पर आई थीं, संपर्क में आने वाले 14 अधिकारी पृथक-वास में गए
-13 मई के बाद रेल भवन को संक्रमणमुक्त करने के लिए 2 दिन के लिए बंद किया गया था
webdunia
-मुंबई में कोरोना विस्फोट, 1 दिन में सामने आए 1725 मामले
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा 50 हजार के पार
-पूरे महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के  3,041 नए मामले सामने आए
-महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार 231 हुई 
 
-मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना के 56 नए मरीज मिले, कुल संक्रमितों की संख्या 3064 हुई
-रविवार को इंदौर में 2 नई मौतें, कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 116 पर पहुंची

-मध्यप्रदेश का होशंगाबाद जिला रविवार को कोरोना संक्रमण से मुक्त हुआ
-जिले का एकमात्र कोरोना पॉजिटिव रविवार को कोविड सेंटर से हुआ डिस्चार्ज
-CMHO डॉ. सुधीर जैसानी ने होशंगाबाद जिले के संक्रमण से मुक्त होने की पुष्टि की
 
- पाकिस्तान आंकड़ा 54,601 पहुंचा। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण से 36 लोगों की मौत। देश में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,133 हो गई है।
- सिंगापुर में कोविड-19 के 548 नए मामले
- दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 25 नए मामले
 
- आंध्रप्रदेश में 66 नए मामले सामने आए, संक्रमितों की संख्या 2,780 हुई
- मस्कट में फंसे 132 भारतीय नागरिकों को लेकर आया विशेष विमान 
- कोविड-19 से संक्रमित हिमाचल प्रदेश के युवा चिकित्सक स्वस्थ हुए
- दिल्ली में कोरोना मामलों का आंकड़ा 13,000 के पार, मृतक संख्या 261 पहुंची
 
- गोवा में कोविड-19 के 11 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 66 हुई
- ओडिशा में कोरोना वायरस के 67 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमितों की संख्या 1336 तक पहुंची
- वुहान में सामने आए 39 नए मामले। इनमें से 36 मामले बिना लक्षणों वाले 
- अमेरिका की पास्ता कंपनी में फैला कोरोना वायरस
- 72 में से 24 कोरोना पॉजिटिव
- गाजियाबाद की सोसाइटी में अखबार विक्रेताओं और घरेलू सहायकों को प्रवेश की अनुमति मिली
- झारखंड में कोरोना संक्रमण के 27 नए मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 350 हुई
- दिल्ली सरकार एंबुलेंस सेवा को मजबूत करने के लिए 200 टैक्सी किराए पर लेगी
- श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों में तीन यात्रियों की मौत
- दिल्ली हवाईअड्डे पर सोमवार से करीब 380 घरेलू विमानों का संचालन
- जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के मुताबिक अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 1,127 मौतें हुईं। मौतों का आंकड़ा बढ़कर 97,048 हुआ।
- महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,608 नए मामले सामने आए। 60 लोगों की मौत। संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 47,190 हो गए हैं
- पंजाब लौट रहे सभी लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन में रहना होगा
- दिल्ली में आश्रय गृह में कोविड-19 का मामला सामने आने के बाद इमारत को खाली कराया गया 
- भारतीय नौसेना ने मॉरीशस की सहायता के लिए भेजे डॉक्टर और दवाइयां
- छत्तीसगढ़ में एक महिला जूनियर डाक्टर समेत 44 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की 
- घनी आबादी वाले गाजा पट्टी में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमित 1 महिला की मौत हो गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लार पर प्रतिबंध के बाद गेंदबाजों के अनुकूल पिचें बनवाए ICC : इरफान पठान