Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, गुरुवार, 28 मई 2020 (02:45 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। सबसे घातक कोरोना वायरस बुधवार की रात 2.45 बजे तक दुनियाभर में 3 लाख 55 हजार से ज्यादा लोगों को मौत के आगोश में ले चुका था जबकि इससे संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 57 लाख के पार पहुंच गया है। पूरी दुनिया में कोरोना से स्वस्थ होने वालों की संख्या 24 लाख 74 हजार से अधिक है। भारत में 1 लाख 58 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और 4 हजार 534 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...
 
-दुनियाभर में 3,55,729 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 57,55,456 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 24,74,255 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,58,086 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 4,534 लोगों की मौत
-भारत में 67,749 मरीज स्वस्थ हुए

-गुजरात में कोरोना के 376 नए मामले, 23 और लोगों की मौत, कुल संक्रमित 15 हजार के पार 
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 15 हजार 205, कोरोना ने 938 लोगों की जान ली
-बुधवार को 410 व्यक्तियों अस्पताल से छुट्टी, अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 7,547 
-राज्य में 6,720 मरीज अब भी संक्रमित हैं जिनमें से 98 मरीजों को वेंटीलेटर पर रखा गया है

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 3 और मौत, 280 नए मामले, कुल मौतें 173 
-राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 7816 हुई, जयपुर में अब तक 84 लोगों की जान गई
-बुधवार को जयपुर में 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा, जोधपुर में 17, कोटा में 16 की मौत 
-झालावाड़ में 64, जयपुर में 42, जोधपुर में 33, पाली में 21, कोटा में 18, सीकर में 13 नए मामले
-अहमदाबाद में कोविड-19 के 256 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 11,097 हुई
-पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में 19 और लोगों की मौत, कुल मृतक संख्या 764 पर पहुंची 
-बुधवार को 327 लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई 
webdunia
-पश्चिम बंगाल में कोरोना से 6 और लोगों की मौत, संक्रमण के 183 नए मामले सामने आए
-राज्य में खतरनाक कोरोना वायरस अब तक 217 लोगों को मौत की नींद सुला चुका है
-पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4,192 तक पहुंची, 2,325 का उपचार जारी 
-नई 6 मौतों में से कोलकाता में 5 और उत्तर 24 परगना जिले में 1 मरीज की जान गई
-183 नए मामलों में से 57 कोलकाता से, 36 उत्तर 24 परगना जिले से, 23 हावड़ा से आए
-बांकुरा के 12 मामले प्रवासी श्रमिक हैं जो हाल ही में महाराष्ट्र और तमिलनाडु से लौटे हैं

-मुंबई में कोरोना वायरस ने 32 और लोगों की जान ली, कुल मृतक संख्या 1,097 हुई 
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 33,835 हुई 
-मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले आए,1,639 लोग संक्रमित
-पिछले 24 घंटे में कोई नई मौत नहीं, धारावी में कोरोना के कारण अब तक कुल 61 मौतें
 
-महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से एक दिन में 105 मरीजों ने दम तोड़ा, 2190 नए मामले
-यह पहला मौका है जब महाराष्ट्र में एक दिन में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है
-राज्य में सबसे घातक कोरोना वायरस से अब तक 1897 लोगों की जान जा चुकी है
-बुधवार को मुंबई में 32 लोगों की मौत, महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा 56,948 पर पहुंचा 
-मंगलवार को 964 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिली, अब तक 17,918 मरीज स्वस्थ हुए 

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के 315 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 7,359 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत, कुल मृतक संख्या 316
-इंदौर में कोरोना वायरस से कुल 122 लोगों की मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 3260 पर पहुंचा
-बुधवार को इंदौर में 78 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, कोरोना से 3 और लोगों की मौत

-5 और मरीजों की मौत के साथ उप्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 182 तक पहुंचा
-राज्य में राज्य में कुल संक्रमित 6991, 3991 लोग ठीक हुए, 2818 लोगों का इलाज जारी
-पृथक-वास वार्ड में 2895 मरीजों और 9,558 लोगों को पृथक-वास केंद्र में रखा गया है
-उत्तर प्रदेश की 30 प्रयोगशालाओं में अब तक 2,36,601 लोगों के नमूनों की जांच की गई 
-2,29,778 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई, 73 लाख 61 हजार 323 घरों का सर्वेक्षण किया
webdunia

-पाकिस्तान में कोरोना के नए 1,446 मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 59 हजार के पार
-बुधवार को पाकिस्तान में कोरोना से 28 मरीजों की मौत, कुल मृतक संख्या 1,225 तक पहुंची
-सिंध प्रांत में सबसे ज्यादा 23,507, पंजाब में 21,118, खैबर पख्तूनख्वा में 8,259 मामले 
-बलूचिस्तान में 3,536, इस्लामाबाद में 1,879, गिलगित-बाल्टिस्तान में 638 मरीज कोरोना संक्रमित
-स्पेन में कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वालों की याद में 10 दिनों का शोक घोषि
-1970 के दशक के आखिर में स्पेन में लोकतंत्र बहाल होने के बाद सबसे लंबी शोक अवधि है
-शोक में देश की 14 हजार से अधिक सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके हुए हैं
-जान गंवाने वाले 27 हजार से अधिक लोगों की याद में स्पेन के राजा फिलिप षष्ठम ने मौन रखा
-प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज, अन्य सांसदों ने जान गंवाने वालों लोगों के सम्मान में सभी गतिविधियां रोकी
-सिंगापुर में कोविड-19 के 533 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 32,876 हुई
-530 मरीज ‘डॉर्मेटरी’ में रहने वाले सभी विदेशी श्रमिक और 3 सिंगापुर के स्थानीय निवासी
-मंगलवार को 706 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली, अब तक 16,435 मरीज ठीक हुए
 
-नेपाल में कोविड-19 के 114 नए मामले सामने आए, कोरोना संक्रमितों की संख्या 850 के पार
-कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा नेपाल में 886 पर पहुंचा, देश में लॉकडाउन 2 जून तक बढ़ाया 
-नेपाल उन  देशों में शामिल है, कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए हैं
webdunia

-दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 700 से ज्यादा मामले, मृतकों की संख्या 303 पहुंची
-इससे पहले 22 मई को कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 660 नए मामले सामने आए थे
-राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को 792 नए मामले आए, कुल संक्रमितों की संख्या 15,257

-कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से 1 महिला की मौत, 122 नए मामले सामने आए
-राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2405 हुआ, अब तक कुल 45 लोगों की मौत 
-बुधवार को 762 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त, 1,596 मरीजों का अस्पताल में उपचार 
-तमिलनाडु में 1 दिन में संक्रमण के सबसे अधिक 817 मामले आए, कुल संक्रमित 18,545
-नए मामलों में महाराष्ट्र से लौटे 138 लोग भी शामिल, 6 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 133 हुई
-अस्पतालों में 8,500 लोगों का इलाज चल रहा है, बुधवार को 11,231 लोगों के नमूनों की जांच हुई

-केरल में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1 हजार के पार पहुंची, 40 नए मरीज मिले 
-कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए 40 लोगों में से 37 विदेश और अन्य राज्यों से लौटे हैं
-राज्य में कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 1003 हुई, अब तक 6 लोगों की मौत 
-445 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी और 1.7 लाख से अधिक लोग निगरानी में 
 
-बिहार में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3006 हुई, 38 नए मामले सामने आए
- कोरोना अब तक 14 मरीजों की मौत हो चुकी है, राज्य सरकार देगी 4-4 लाख का मुआवजा
-अब तक कोरोना वायरस के सबसे अधिक 217 मामले पटना में आए हैं जबकि रोहतास में 201

-आंध्र प्रदेश में कोरोना एक और व्यक्ति की मौत, संक्रमण के 134 मामले आए सामने
-राज्य में इस वायरस से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,117 हुई 
-9,664 लोगों की जांच की गई और 48 को स्वस्थ हो जाने के बाद अस्पतालों से छुट्टी मिली 
-इलाज के बाद स्वस्थ हुए लोगों की संख्या 2,057 हुई और 1,002 लोगों का इलाज चल रहा है

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दक्षिण मुंबई में होटल फॉर्च्यून भीषण आग, 25 डॉक्टरों को बचाया गया