Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

हमें फॉलो करें Corona Live Updates : दुनियाभर में 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 29 मई 2020 (03:16 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। कोरोना वायरस से दुनियाभर में गुरुवार रात 3 बजे तक 3 लाख 60 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों का आंकड़ा 58 लाख 67 हजार के पार चला गया है। 25 लाख 69 हजार से ज्यादा मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ भी हुए। भारत में संक्रमित मरीज 1 लाख 65 हजार अधिक हो गए है जबकि 4 हजार 711 लोगों की जान चली गई है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 3,60,446 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 58,67,952 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 25,69,863 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 1,65,386 मरीज संक्रमित 
-देश में अब 4,711 लोगों की मौत हुई
-भारत में 70,920 मरीज स्वस्थ हुए

-दिल्ली में 1,024 नए मामले सामने आए, कुल कोरोना मामलों की संख्या 16 हजार के पार पहुंची
-यह पहला मौका है जबकि राष्ट्रीय राजधानी में 1 दिन में सबसे 1 हजार से ज्यादा नए मामले आए
‍-दिल्ली में मृतकों की संख्या 316 पर पहुंच गई है, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 16 हजार 281 पर पहुंचा

-महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी, 85 और लोगों की जान गई, 2598 नए मामले सामने आए
-राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 59 हजार 546 हुई, कुल मौतों का आंकड़ा 1982 हुआ
-गुरुवार को 698 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई, अब तक 18 हजार 616 लोग स्वस्थ हुए
 
-मुंबई में कोरोना वायरस के मामले 35,000 के पार, कुल मौतों का आंकड़ा 1100 के पार पहुंचा 
-पिछले 24 घंटों में 38 और लोगों की कोरोना ने जान ली, कुल मृतक संख्या 1135 पर पहुंची 
-गुरुवार को मुंबई में कोरोना संक्रमण के 1438 नए मामले सामने आए, कुल संक्रमित 35,273
-देश की आर्थिक राजधानी में घातक कोरोना वायरस 9,817 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ हुए
webdunia
-गुजरात में कोविड-19 के 367 नए मामले सामने आए, 22 और मरीजों की मौत, कुल मृतक 960
-राज्य में पिछले 24 घंटे में 367 नए कोरोना के मामले आए, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 15,572 हुआ
-454 व्यक्ति संक्रमण से ठीक भी हुए अब तक कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वालों की संख्या 8,001
-गुजरात के विभिन्न अस्पतालों में 6611 मरीजों का इलाज जारी, अभी तक 1,98,048 की जांच हुई
 
-अहमदाबाद में गुरुवार को कोरोना वायरस से 16 मरीजों की मौत, 247 नए मामले सामने आए 
-शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,344 हुई, कोरोना से मरने वालों की सख्या 780 पर पहुंची

-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से 7 और मौत, 251 नए मामले, कुल संक्रमित 8067
-कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से राजस्थान में कुल 180 लोगों की मौत हो चुकी है
-जयपुर में मरने वालों का आंकड़ा 85 पर पहुंचा, जोधपुर में 17 और कोटा में 16 लोगों की मौत
-झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64, पाली में 32, भरतपुर में 12, सीकर में 10, कोटा में 9 केस मिले 

-मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 276 नए मामले, आंकड़ा 7,537 तक पहुंचा
-राज्य में पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 12 और लोगों की मौत, कुल मृतक 325
-महानगर इंदौर में गुरुवार को 84 नए मरीज सामने आए, शहर में कुल संक्रमित 3344
-इंदौर में कोरोना वायरस से 4 नई मौतों के बाद कुल मृतकों की संख्या 126 पर पहुंची 

-उत्तर प्रदेश में कोरोना के कारण 15 और लोगों की मौत, अब तक 197 लोगों ने जान गंवाई
-गुरुवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 7170 हुई, 179 नए केस मिले
-यूपी में 4215 रोगी इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए, फिलहाल 2758 लोगों का उपचार जारी

-बंगाल में कोरोना वायरस के 344 नए मामले आए, एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या
-राज्य में कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,536 हुई, 24 घंटों में 6 मरीजों की मौत
-बंगाल अब तक कोरोना से 223 लोगों की मौत, 2,573 संक्रमित मरीजों का उपचार जारी
-24 घंटे के दौरान 90 मरीज डिस्चार्ज हुए, अब तक 1,668 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं
webdunia

-तमिलनाडु में कोरोना वायरस संक्रमण से 12 और लोगों की मौत, 827 नए मामले सामने आए
-राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 19,372 हुई, कुल 145 लोगों की मौत
-तमिलनाडु में लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस संक्रमण के 800 से अधिक मामले सामने आए हैं

-कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 115 नए मामले, कुल संख्या 2,533 हुई, 47 लोगों की मौत
-राज्य में फिलहाल कोरोना संक्रमण से पीड़ित 1,650 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में उपचार जारी 
-राज्य में सबसे ज्यादा 29 नए मामले उडुपी से सामने आए, इसके बाद दक्षिण कन्नड़ जिले से 24 केस
-कोरोना संक्रमण के नए मामलों में से 95 मरीज दूसरे राज्यों से आए हैं और दो मरीज विदेश से लौटे हैं

-मुंबई के 24 में से सिर्फ 6 वार्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के 14 हजार से अधिक मामले आए
-देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना सं‍क्रमितों की संख्या 35 हजार के पार पहुंची 
-मुंबई के 6 वार्डों में प्रत्येक वार्ड में 2 हजार से अधिक कोरोना वायरस से संक्रमित सामने आए 
-जी—उत्तर वार्ड में कुल 2,728 मामले हैं, इस वार्ड में धारावी, दादर एवं माहिम जैसे इलाके हैं
-ग्राफिक के अनुसार इन छह वार्डों में कोरोना वायरस से मरीजों की संख्या 14,007 हो गई है

-पंजाब में कोरोना वायरस से 2 और की मौत, 19 नए मामले सामने आए, कुल मौतें 40
-अमृतसर के बाबा बकाला कस्बे के बुनाला गांव की 60 साल की महिला की कोरोना से मौत
-लुधियाना में रेलवे सुरक्षा बल का 49 वर्षीय एक जवान ने कोरोना संक्रमण से दम तोड़ा
-गुरुवार को 28 लोगों की स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी, अब तक 1946 लोग ठीक हुए

-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 3,106 हुए, 70 नए मरीज सामने आए 
-प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक पटना में 233 हैं
-रोहतास में 201, मधुबनी में 176, बेगूसराय में 161, मुंगेर एवं खगडिया में 148 मरीज
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 15 लोग की मौत हुई है
 
-जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के 115 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 2,036 हुई
-केंद्रशासित प्रदेश में घातक विषाणु के संक्रमण के कारण अब तक 27 लोगों की मौत 
-नए 115 मामलों में 14 जम्मू क्षेत्र से और 101 मामले कश्मीर क्षेत्र से सामने आए
-कोरोना के कुल 2,036 मामलों में से 1,636 कश्मीर में और 400 मामले जम्मू क्षेत्र में 
-1,150 मरीजों का उपचार किया जा रहा है इनमें 849 कश्मीर में और 301 जम्मू में हैं

-केरल में कोरोना वायरस के 84 नए मामले सामने आए, तेलंगाना के व्यक्ति की मौत
-प्रदेश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,088 हुई, अब तक 7 लोगों की मृत्यु  
-इससे पहले 26 मई को प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक 62 मामले सामने आए थे 
-राज्य में अभी 526 लोगों का इलाज चल रहा है और 1.15 लाख लोग निगरानी में 
-ताजा मामलों में से 31 विदेश से, 48 दूसरे राज्यों महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक से आए हैं
 
-उत्तराखंड में दम तोड़ने वाला कैंसर रोगी कोरोना संक्रमित निकला, कुल मामले हुए 500
-31 नए मरीज सामने आए जिनमें से सर्वाधिक 10 टिहरी गढवाल से और 9 देहरादून से हैं
-नैनीताल जिले में 20 मई को इलाज के लिए भर्ती कराए गए एक कैंसर रोगी की मृत्यु हो गई
-कैंसर रोगी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, 4 महीने से दिल्ली में उसका इलाज चल रहा था

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid-19 के मामले 1.6 लाख के पार, भारत दुनिया में नौवें स्थान पर पहुंचा