Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

हवा से नहीं फैलता Corona, मगर इनसे रहें दूर-WHO

हमें फॉलो करें हवा से नहीं फैलता Corona, मगर इनसे रहें दूर-WHO
, शुक्रवार, 3 अप्रैल 2020 (18:22 IST)
बीजिंग। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के हाल के एक प्रकाशन में कहा गया है कि कोविड-19 (Corona Virus) बीमारी का कारण बनने वाला वायरस मुख्य रूप से ‘श्वसन की सूक्ष्म बूंदों और निकट संपर्कों’ के माध्यम से फैलता है। यह हवा में लंबे समय तक नहीं रहता है।
 
(WHO) ने कहा कि श्वसन संक्रमण विभिन्न आकारों की सूक्ष्म बूंदों के माध्यम से फैल सकता है। छींक आदि से कणों से संक्रमण (ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन) तब होता है जब आपका निकट संपर्क उस व्यक्ति के साथ (एक मीटर के भीतर) होता है, जिसमें खांसी या छींकने जैसे श्वसन संबंधी लक्षण होते हैं। ये आपके शरीर में इन सूक्ष्म बूंदों को फैला सकते हैं और इनका आकार आमतौर पर 5-10 माइक्रोन होता है।
 
सरकारी समाचार पत्र ‘चाइना डेली’ ने डब्ल्यूएचओ के प्रकाशन के हवाले से बताया कि संक्रमित व्यक्ति के आसपास के वातावरण में सतहों या वस्तुओं को छूने से भी यह संक्रमण फैल सकता है।
 
इसमें कहा गया है कि हवा में फैलने वाला संक्रमण ‘ड्रॉपलेट ट्रांसमिशन’ से अलग है, क्योंकि यह सूक्ष्म बूंदों के भीतर जीवाणुओं की मौजूदगी को दिखाता है और ये जीवाणु आमतौर पर व्यास में 5 माइक्रोन से कम के छोटे कण के रूप में होते है।
 
प्रकाशन के अनुसार चीन में कोरोना वायरस के 75,465 मरीजों के विश्लेषण में हवा में संक्रमण का कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। मौजूदा सबूत के आधार पर डब्ल्यूएचओ कोरोना वायरस मरीजों की देखभाल कर रहे लोगों को खांसने या छींकने से बाहर आने वाली सूक्ष्म बूंदों और नजदीकी संपर्क से सावधानियां बरतने की सलाह देता है। (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज की Corona Virus संक्रमण से मौत