Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज टेलीकॉलिंग से ले सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श

Advertiesment
हमें फॉलो करें भोपाल में होम आइसोलेशन वाले कोरोना मरीज टेलीकॉलिंग से ले सकेंगे प्राइवेट डॉक्टर से परामर्श
webdunia

विकास सिंह

, शनिवार, 26 सितम्बर 2020 (12:00 IST)
भोपाल। राजधानी भोपाल में लगातार बढ़ते कोरोना मरीजों के बाद जिला प्रशासन ने होम आइसोलेशन में रह रहे कोराना संक्रमित मरीजों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत की हैं। इसमें होम आइसोलेशन मे रहने वाले मरीज, 10 से अधिक डॉक्टरों से टेली कॉलिंग से इलाज और अन्य जानकारी के लिए परामर्श ले सकेंगे। इसके लिए मरीज को 750 रूपये का भुगतान डॉक्टरों को करना होगा। 
  
जिला प्रशासन ने यह सुविधा निजी स्तर पर उपलब्ध कराई गई है। मेडिकल एसोसिएशन द्वारा इन डॉक्टरों के नंबर जारी किए गए हैं। इन डॉक्टरों को फोन करने पर संबंधित संक्रमित मरीज जो होम आइसोलेशन में है, उनको फोन से परामर्श कर  इलाज करेंगे और दवाईयाँ भी बताएंगे ।
 
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा होम आइसोलेशन हेतु डॉक्टरों के नाम और नम्बर जारी किये गये है। इनमें डॉ.सुदीप पाठक मोबाईल नं.-9893837104, डॉ. गोपाल बटनी मोबाईल नम्बर-9827055612,डॉ. हसमुख जैन मोबाईल नं.-9425013786, डॉ.जी.डी. तिवारी मोबाईल नं. 9425013786, डॉ. अतुल गुप्ता मोबाईल नं. 9425674287, डॉ. मोहित सिक्का मोबाईल नं. 9426178141, डॉ. राजीव मदन मोबाईल नं. 9425302577, डॉ. बसंत श्रीवास्तव मोबाईल नं. 9425018008 एवं डॉ. नरेन्द्र चावलानी पर फोन कर सुविधा प्राप्त कर सकते है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उज्जैन के पास ट्रक और जीप की टक्कर में 5 श्रमिकों की मौत, 7 घायल