भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के नए वैरिएंट की दस्तक देने की आंशका बढ़ गई है। दरअसल जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है,जिसके बाद जिले में हड़कंप मच गया है। अमेरिका से लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
जबलपुर के सीएमएचओ डॉ. संजय मिश्रा ने महिला के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि करते हुए बताया है कि महिला के परिवार के अन्य सदस्यों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे है। वहीं स्वास्थ्य विभाग अमेरिका से लौटे परिवार के कांटेक्ट हिस्ट्री की तलाश रहा है।
कोरोना पॉजिटिव महिला जबलपुर के बिलहरी इलाके की रहने वाली है। अमेरिका से 23 दिसंबर को दिल्ली एयरपोर्ट पर आने के बाद महिला अपने परिवार के साथ आगरा होते हुए अपने पैरंट्स से मिलने जबलपुर के बिलहरी पहुंची थी। जबलपुर आने पर सर्दी-खांसी की शिकायत पर महिला ने 28 दिसंबर को कोरोना टेस्ट करवाया था जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना प़ॉजिटिव महिला में कोई गंभीर लक्षण नहीं है और महिला को घर पर ही आइसोलेट कर दिया गया।
जबलपुर सीएमएचओ डॉ संजय मिश्रा के मुताबिक कोरोना के नए वैरिएंट की जांच हेतु महिला का सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए डीआरडीओ लैब ग्वालियर भेजा जा रहा है। इसके साथ महिला के पति और बच्चे का भी सैंपल लेकर कांटेक्ट हिस्ट्री तलाश कर उनके सैंपल लिए जाएंगे।
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधऱी ने जबलपुर में अमेरिका से लौटी महिला के कोरोना पॉजिटिव आने की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है जिसके बाद पता चल पाएगा कि महिला कोरोना के किसी वैरिएंट से संक्रमित है।
गौरतलब है कि कोरोना की पहली लहर में भी मध्यप्रदेश के जबलपुर में पहला संक्रमित मरीज मिला था जो विदेश में वापस लौट था। वहीं अब अमेरिका से वापस आई महिला के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है।