Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र सरकार को मिली 12.50 लाख खराब कोरोना जांच किट

Advertiesment
हमें फॉलो करें बड़ी खबर, महाराष्‍ट्र सरकार को मिली 12.50 लाख खराब कोरोना जांच किट
, बुधवार, 14 अक्टूबर 2020 (07:31 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने एक बड़ा खुलासा करते हुए दावा किया कि राज्य को जीसीसी बायोटेक लिमिटेड से 12.50 लाख ऐसी आरटी-पीसीआर कोरोना वायरस जांच किट (CoronaVirus test kit) मिलीं जो गुणवत्ता के मानदंडों पर खरी नहीं उतरती हैं।
 
स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने पाया कि ये किट गुणवत्ता के ‘मानदंड’ पर खरी नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि राज्य को ये किट जीसीसी बायोटक लिमिटेड से मिली हैं। राज्य ने प्रयोगशालाओं को अगले आदेश तक इन किटों का इस्तेमाल रोकने का आदेश दिया है।
 
मंत्री ने बताया कि जीसीसी बायोटक से आपूर्ति हुई किटों में संक्रमण दर कम आ रही थी जिसके बाद इसकी जांच के लिए एक समिति गठित की गई। इस समिति में राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान के वैज्ञानिक भी शामिल हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कलकत्ता हाईकोर्ट का आदेश, 20% फीस कम करें प्राइवेट स्कूल