Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

देश में 92.48 फीसदी पर पहुंची कोरोना की रिकवरी दर, 21.85 करोड़ से अधिक का वैक्सीनेशन

हमें फॉलो करें देश में 92.48 फीसदी पर पहुंची कोरोना की रिकवरी दर, 21.85 करोड़ से अधिक का वैक्सीनेशन
, बुधवार, 2 जून 2021 (12:27 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (कोविड-19) के दैनिक मामलों में एक बार फिर थोड़ी बढ़ोतरी होने के बीच पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 1,32,788 नए मामले सामने आए लेकिन इस वायरस से निजात पाने वाले लोगों की संख्या इसकी चपेट में आने वाले लोगों से 1 लाख से अधिक रही जिससे रिकवरी दर बढ़कर 92.48 फीसदी हो गई है।

 
इस बीच सोमवार को 23 लाख 97 हजार 91 लोगों को कोरोना के टीके लगाए गए। देश में अब तक 21 करोड़ 85 लाख 46 हजार 667 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,32,788 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 2 करोड़ 83 लाख 7 हजार 832 हो गया। इस दौरान 2 लाख 31 हजार 456 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर देश में अब तक 2 करोड़ 61 लाख 79 हजार 85 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं। सक्रिय मामले 1,01,875 कम होकर 17 लाख 93 हजार 645 रह गए हैं।

 
पिछले 24 घंटों के दौरान 3,207 मरीज अपनी जान गंवा बैठे और इस बीमारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3 लाख 35 हजार 102 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 6.34 फीसदी रह गई है जबकि मृत्युदर 1.18 फीसदी है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 22,680 घटकर 2,33,498 रह गए हैं। इसी दौरान राज्य में 35,949 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 54,31,319 हो गई है जबकि 854 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 96,198 हो गया है।

webdunia
 
केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 4,551 कम हुए हैं और इनकी संख्या अब 2,02,828 रह गई है तथा 24,117 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 23,34,502 हो गई है जबकि 194 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 9,009 हो गई है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कहीं यह Corona की तीसरी लहर की दस्तक तो नहीं?