Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 11.72 लाख टेस्ट

हमें फॉलो करें भारत में कोरोनावायरस के रिकॉर्ड 11.72 लाख टेस्ट
, गुरुवार, 3 सितम्बर 2020 (12:30 IST)
नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते कहर को थामने के लिए 02 सितंबर को 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की रिकाॅर्ड जांच की गई।
 
देश में कोरोना का प्रकोप पूरे वेग पर है और इसकी रोकथाम के लिए जांच, उपचार और संपर्क का पता लगाने पर लगातार जोर दिया जा रहा है।
 
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक 2 सितंबर को 11 लाख 72 हजार 179 नमूनों की रिकार्ड जांच की गई। दो सितंबर तक कोरोना वायरस की कुल 4 करोड़ 55 लाख नौ हजार 380 नमूनों की जांच की जा चुकी है। मंगलवार को 10 लाख 12 हजार 367 नमूनों का परीक्षण किया गया।
 
एक पखवाड़े के भीतर यह चौथा मौका है, जब कोरोना वायरस की एक दिन में 10 लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई।
 
इससे पहले देश में 29 अगस्त को रिकॉर्ड 10 लाख 55 हजार 27 नमूनों की जांच की गई थी और 21 अगस्त को 10 लाख 23 हजार 836 कोरोना जांच की गई थीं और एक दिन में 10 लाख से अधिक संक्रमण परीक्षण करने वाला विश्व में भारत तीसरा देश बना था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोरोनावायरस का कहर, 24 घंटे में रिकॉर्ड 83 हजार से ज्यादा Positive