Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Sunday, 13 April 2025
webdunia

महाराष्ट्र के ठाणे में 4,971 नए कोरोना संक्रमित, 57,515 एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus
, मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (09:53 IST)
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,971 नए मामले सामने आने के बाद कोविड-19 के मरीजों की संख्या 3,85,068 हो गई है। ठाणे में अब भी 57,515 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
 
एक अधिकारी ने कि सोमवार को सामने आए इन नये मामलों के अलावा संक्रमण से 26 और लोगों की मौत हो गई जिसके बाद जिले में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 6,733 हो गई है। जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 1.75 प्रतिशत है।
 
अब तक जिले में 3,20,820 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं जिसके बाद जिले में स्वस्थ होने की दर 83.32 प्रतिशत है। 

webdunia
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में, कोविड-19 के 59,696 मामले हैं जबकि मृतक संख्या 1,261 है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

37 सालों से जारी बेमायने की जंग सियाचिन हिमखंड पर