Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

महाराष्‍ट्र में कम हुआ तीसरी लहर का कहर, मुंबई में 95 फीसदी नमूनों में 'ओमीक्रोन' की पुष्टि

Advertiesment
हमें फॉलो करें महाराष्‍ट्र में कम हुआ तीसरी लहर का कहर, मुंबई में 95 फीसदी नमूनों में 'ओमीक्रोन' की पुष्टि
, मंगलवार, 15 फ़रवरी 2022 (10:12 IST)
मुंबई। मुंबई में जीनोम अनुक्रमण के लिए हाल में एकत्र किए गए नमूनों में से लगभग 95 प्रतिशत नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।
 
कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप के कारण दिसंबर 2021 के अंत में देश में कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर शुरू हो गई थी और अब इसका असर महाराष्ट्र की राजधानी में कम हो रहा है।
 
संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बावजूद बीएमसी ने लोगों से कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है। मुंबई में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए थे जो 13 दिसंबर 2021 के बाद सामने आए दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या है।
 
बीएमसी ने जीनोम अनुक्रमण के नौंवे दौर के नतीजों की जानकारी साझा करते हुए बताया कि कुल 190 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया, जिसमें से (94.74 प्रतिशत) 180 नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है। शेष नमूनों में कोरोना के डेल्टा और अन्य स्वरूपों की पुष्टि हुई है।
 
बीएमसी ने कहा कि 190 रोगियों में से 74 रोगी (39 प्रतिशत) 61 से 80 वर्ष आयु वर्ग के थे, इसके बाद 41 से 60 वर्ष की आयु वर्ग में 41 रोगी (22 प्रतिशत)। इसके अलावा 21 से 40 वर्ष की आयु वर्ग के 36 (19 प्रतिशत) थे। जबकि 81 से 100 वर्ष के आयु वर्ग में 22 रोगी (12 प्रतिशत), और 0 से 18 आयु वर्ग के 17 रोगी (9 प्रतिशत) थे।
 
इससे पहले दिसंबर के अंत में 280 नमूनों का जीनोम अनुक्रमण किया गया था, जिसमें से 248 नमूनों में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 राज्यों की 14 महिलाओं से की शादी, महिलाओं से पैसे लेकर हो जाता था फरार