Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona के खौफ के बीच इंदौर में कुत्तों का आतंक

हमें फॉलो करें Corona के खौफ के बीच इंदौर में कुत्तों का आतंक
, गुरुवार, 26 मार्च 2020 (14:46 IST)
-रिपोर्ट एवं फोटो : धर्मेन्द्र सांगले
इंदौर। कोरोना वायरस (Corona Virus) के खौफ के बीच इंदौरवासियों को एक अलग तरह की मुश्किल का सामना  करना पड़ रहा है। दरअसल, शहर में इन दिनों कुत्तों के काटने की घटनाएं अचानक बढ़ गई हैं। 
 
इंदौर के लाल अस्पताल के डॉ. आशुतोष शर्मा ने वेबदुनिया से खास बातचीत में बताया कि लाल अस्पताल शहर का  एकमात्र एंटी रेबीज क्लीनिक है। पिछले कुछ समय में यहां कुत्ते काटने के केस अचानक बढ़ गए हैं। गुरुवार यानी 26  मार्च को ही कुत्ते काटने के 17 केस अस्पताल पहुंचे हैं। 
 
कुत्ते काटने की घटनाओं के बढ़ने के पीछे डॉ. शर्मा ने बताया कि चूंकि ज्यादातर लोग कोरोना के डर से घरों में कैद हो गए हैं और ऐसी स्थिति में संभवत: कुत्तों को खाने को नहीं मिल पा रहा है। संभव है कि भूख के चलते कुत्ते  आक्रामक हो गए हों।
 
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लाल अस्पताल में अभी कुत्ते काटने के मरीजों को इंजेक्शन लगाने के लिए  2 काउंटर थे, लेकिन अचानक बढ़ी घटनाओं के कारण इन्हें बढ़ाकर 6 करना पड़ा। अस्पताल में भी अचानक भीड़ बढ़  गई है।

webdunia
डॉ. शर्मा ने बताया कि इस संबंध में सीएचएमओ को भी अवगत करा दिया है। उन्होंने कहा कि इस स्थिति से  निपटने के लिए ‍नगर निगम को चाहिए कि वह कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में डाले। ताकि वहां उनकी देखरेख हो सके। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Social distancing: यह देखकर इंदौर हम शर्मसार हैं... और दहशत में भी!