Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus in India : बच्चों पर कोरोनावायरस की नई लहर का खतरा

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus in India : बच्चों पर कोरोनावायरस की नई लहर का खतरा
, बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (09:23 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक बार फिर बढ़ते कोरोनावायरस (coronavirus) के मामलों और चौथी लहर की आशंकाओं ने चिंता बढ़ा दी है। राजधानी दिल्ली में जहां कोरोना के मामले बढ़कर आ रहे हैं, वहीं बच्चों के संक्रमित होने से स्कूलों पर भी असर दिख रहा है। पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने भी निर्देश दिए थे कि बच्चों और शिक्षकों के संक्रमित होने की स्थिति में स्कूल या उसके विशेष क्षेत्र को बंद रखा जाए। 
 
दिल्ली के बाद नोएडा और गाजियाबाद के भी 25 स्कूलों में अब तक 162 बच्चे और टीचर संक्रमित मिल चुके हैं। हालांकि विशेषज्ञों का मानना है कि चिंता की कोई बात नहीं है। बच्चों में संक्रमण के बहुत ही हलके लक्षण हैं। वे जल्दी ठीक भी हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि बच्चों को अभी कोरोना के टीके पूरी तरह नहीं लगे हैं। ऐसे में वायरस का असर उन पर ज्यादा हो सकता है। विशेषज्ञ यह भी मान रहे हैं कोरोना की चौथी लहर नहीं आएगी फिर भी सावधानी बरतने में कोई हर्ज नहीं है। 
 
24 घंटे में 1274 मामले : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि सुबह सात बजे तक 1,86,72,15,865 कोविड टीके दिए जा चुके हैं, जबकि पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 1,274 नए मरीज सामने आए हैं। इनके साथ ही देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज करवा रहे कोरोना रोगियों की संख्या 11,860 हो गई है। यह संक्रमित मामलों का  0.03 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत है।
 
पिछले 24 घंटे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सबसे अधिक 211 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इसके बाद यहां पर कोरोना मरीजों की संख्या 1,729 हो गई है। इस दौरान 290 लोगों के स्वस्थ होने से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 18,41,162 हो गई। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

दिल्ली में डरा रही है कोरोना की रफ्तार, जानिए क्या है इन राज्यों का हाल?