नई दिल्ली। कोरोनावायरस महामारी की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच सोमवार को राहत देने वाले नए आंकड़े सामने आए। 120 दिनों के बाद नए मामलों में बड़ी गिरावट आई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 37,566 नए कोरोना केस आए और 907 लोगों की जान चली गई।
102 दिन बाद देश में 40 हजार से कम से सामने आए हैं। बीते दिन 56,994 लोग कोरोना से ठीक भी हुए। देश में रिकवरी रेट बढ़कर 96.87% पर पहुंच गया।