Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भोपाल में कोरोनावायरस ने तोड़े सभी रिकॉर्ड,आज 280 नए केस,अस्पतालों में बेड करीब-करीब फुल

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर 12 फीसदी के करीब पहुंची

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (14:12 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। प्रदेश में सोमवार को कोरोना के रिकॉर्ड 2483 नए केस आने के बाद अब कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 90 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर अब दोहरे अंक 11.9 फीसदी पर पहुंच गई है जो हालात के चिंताजनक होने का इशारा कर रहे है।

अगर बात करें भोपाल की तो राजधानी में कोरोना मरीजों की संख्या 15 हजार के करीब पहुंच गई है। आज यानि मंगलवार को राजधानी भोपाल में रिकॉर्ड 280 नए केस सामने आए। अब तक जिले में औसतन हर दिन 200 से अधिक नए मरीज सामने आ रहे थे। हैरत की बात यह है कि अब कोरोनावायरस ने राजधानी के बाहरी इलाकों को भी अपने चपेट में ले लिया है। राजधानी के बैरागढ़, कोलार,होशंगाबाद रोड और कटारा हिल्स जैसे इलाके भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ गए है।

कोविड अस्पतालों में बेड लगभग फुल – राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना के नए मामलों के बाद अब मरीजों को कोविड अस्पतालों में बेड नहीं मिलने की शिकायतें लगातार सामने आ रही। सरकारी कोविड अस्पताल एम्स, हमीदिया और जेपी हॉस्पिटल के साथ चिरायु,एलए मेडिकल कॉलेज और बंसल हॉस्पिटल में आईसीयू बेड करीब-करीब फुल हो चुके है। वहीं इन अस्पतालों में जनरल और ऑक्सीजन बेड भी 80 फीसदी से अधिक भरे हुए है।

लगातार बढ़ते मामलों के बाद भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने लोगों से सावधानी रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी लोग कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करें, बच्चों और घर के बुजुर्गो का विशेष ध्यान रखा जाए। जो व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं वे अपना इम्यून सिस्टम बढ़ाने के लिए आयुर्वेद वस्तुओं च्यवनप्राश, हल्दी का दूध, नमक से गरारे और अन्य ऐसी ही पारम्परिक वस्तुओं का सेवन करें और योगाभ्यास करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ADB का अनुमान, 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में आएगी 9 प्रतिशत की गिरावट