Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32.26 लाख के पार, रिकवरी रेट 76 प्रतिशत से ज्यादा

हमें फॉलो करें भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 32.26 लाख के पार, रिकवरी रेट 76 प्रतिशत से ज्यादा
, बुधवार, 26 अगस्त 2020 (00:40 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस (COVID-19) का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और मंगलवार देर रात तक संक्रमण के 61 हजार से अधिक नए मामले सामने आने से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 32.26 लाख के पार हो गया तथा करीब 1020 और कोरोना मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या 60 हजार के करीब पहुंच गई। 
 
वायरस के बढ़ते कहर के बीच राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर में भी लगातार सुधार हो रहा है और आज यह 76 फीसदी के पार पहुंच गई।
 
महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश और तमिलनाडु समेत विभिन्न राज्यों से मिली जानकारी के अनुसार आज देर रात तक 61,564 नए मामले सामने आने से संक्रमितों का कुल आंकड़ा 32,26,445 तथा मृतकों की संख्या 59,566 हो गई है।
 
चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की तुलना में नए मामलों में वृद्धि जारी है जिसके कारण सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। आज 1,866 मरीज बढ़ने से सक्रिय मामले बढ़कर 7,06,234 रह गए।
 
इस दौरान 56,946 लोगों के स्वस्थ होने से संक्रमण मुक्त होने वालों का आंकड़ा 24,60,067 पर पहुंच गया जिससे स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गत दिवस के 75.90 प्रतिशत से सुधरकर 76.24 प्रतिशत पर पहुंच गई। मृत्यु दर भी घटकर 1.84 फीसदी रह जाने से भी राहत मिली है।
 
राज्यों से प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे अधिक 10,425 नये मामले सामने आए। इसके बाद आंध्रप्रदेश में 9927, कर्नाटक में 8161, तमिलनाडु में 5951, उत्तरप्रदेश में 5006, पश्चिम बंगाल में 2964, ओडिशा में 2752, केरल में 2375, दिल्ली में 1544, बिहार में 1444, मध्यप्रदेश में 1374, पंजाब में 1293, हरियाणा में 1148, छत्तीसगढ़ में 1145 और गुजरात में 1096 नए मामले सामने आए। 
कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 10,425 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या मंगलवार रात बढ़कर 7 लाख के पार 7,03,823 पहुंच गई। राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मामलों में भी वृद्धि दर्ज की गई और इस दौरान 12,300 मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या भी 5,14,790 पहुंच गई है। राज्य में इस दौरान 329 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22,794 हो गई है। 
 
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर मंगलवार को आंशिक वृद्धि के साथ 73.14 प्रतिशत पहुंच गई जो सोमवार को 72.46 फीसदी थी जबकि मरीजों की मृत्यु दर कल के 3.23 प्रतिशत पर ही बनी रही। राहत की असली वजह यह है कि राज्य में मंगलवार सक्रिय मामलों में 2205 की कमी दर्ज की गई। राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,65,921 रही। (वार्ता)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Madhya Pradesh Coronavirus Update : सामने आए 1374 नए मामले, 19 की मौत, 12185 एक्टिव केस