Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इंदौर में कोरोना से 1 और मौत, 9 पर पहुंचा आंकड़ा, बढ़ेगी प्रशासन की सख्ती

हमें फॉलो करें इंदौर में कोरोना से 1 और मौत, 9 पर पहुंचा आंकड़ा, बढ़ेगी प्रशासन की सख्ती
, रविवार, 5 अप्रैल 2020 (17:16 IST)
इंदौर। इंदौर में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई। खबरों के अनुसार 53 साल की नसरीन बी नाम महिला की पिछले 5 दिनों से वेंटिलेटर पर थी, जिन्हें नहीं बचाया जा सका। इंदौर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 9 पर पहुंच गया है।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि इंदौर में और सख्ती बढ़ाने पर विचार किया गया है। कर्फ्यू के दौरान यदि अब कोई व्यक्ति दुकान खोलकर सामान बेचता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं, घर से बाहर निकलने वालों पर भी पुलिस लाठी का प्रयोग करने से नहीं चूकेगी।
 
बताया जाता है कि महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी। सर्दी, जुकाम और सांस लेने में तकलीफ के बाद महिला को एमआरटीबी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। बताया जाता है कि महिला को अन्य बीमारियां भी थीं। 
 
फिर हुआ पथराव : खबरों के मुताबिक बक्षी बाग इलाके में कई दिनों से मछलियां बेची जा रही हैं। रविवार को नगर निगम की टीम बक्षी बाग इलाके में कार्रवाई करने पहुंची थी। इस दौरान कुछ लोगों ने कार्रवाई कर रहे निगम कर्मियों को भगाने के लिए गाली-गलौज और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस आने के बाद मामला शांत हुआ।
webdunia
बढ़ेगी और सख्ती :  कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की बैठक में देशभर से अधिकारी शामिल हुए। बैठक में लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने के साथ ही आगे किस प्रकार से काम करना है, इस बारे में बताया गया। 
 
भीलवाड़ा, आगरा में जिस प्रकार से कोरोना को दूर करने के लिए काम किया गया, उसमें कानून का सख्ती से पालन हुआ, वहां पर कोरोना को भगाने में सफलता मिली है।
 
बैठक में कानून का सख्ती से पालन करवाने को कहा गया है। इंदौर में और सख्ती बढ़ाने पर विचार किया गया है। कर्फ्यू के दौरान यदि अब कोई दुकान खोलता नजर आया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। घर से बाहर निकलने वालों पर पुलिस की लाठी बरसेगी।
webdunia
संभागायुक्त और आईजी ने किया दौरा : बीते बुधवार को टाटपट्टी बाखल में कोरोना स्क्रीनिंग के लिए गए डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ के साथ कुछ लोगों ने पथराव किया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा कर दी गई। संभागायुक्त आकाश त्रिपाठी एवं आईजी विवेक शर्मा ने क्षेत्र का दौरा कर वहां तैनात अधिकारियों से मौजूदा हालातों की जानकारी ली। 

समाज के सुपर हीरो का सम्मान : लॉकडाउन के दौरान पुलिस के साथ कई समाजजन भी जनता की परेशानियों को कम करने में अपना सहयोग दे रहे हैं जनता में कोरोना से लड़ने के लिए जागरूकता ला रहे हैं। 
 
समाज के इन सुपर हीरो को पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ज़ोन इंदौर विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक हरिनारायण चारी मिश्र के निर्देशन में इन्दौर पुलिस द्वारा चैंपियन ऑफ द डे के रूप में सम्मानित किया जा रहा है।
 
सुरक्षा के लिए सॉफ्टवेयर : सिटीजन कॉप फाउंडेशन के राकेश जैन द्वारा तकनीकी सहयोग करते हुए पुलिस प्रशासन और आमजन की सुरक्षा के लिए दो अलग-अलग सॉफ्टवेयर डिजाइन किए गए हैं।

राहत सामग्री का वितरण : पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने रविवार को राऊ विधानसभा क्षेत्र के बिचौली मर्दाना में जरूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री का वितरण किया। उन्होंने प्रत्येक परिवार को एक-एक पैकेट सामग्री दी और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को कहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

जज्बे को सलाम, कोरोना से संक्रमित नर्स ठीक होकर फिर देना चाहती है COVID-19 वार्ड में ड्‍यूटी