Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत में कोरोना के 573 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4500 पार

हमें फॉलो करें भारत में कोरोना के 573 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्‍या 4500 पार
, मंगलवार, 2 जनवरी 2024 (15:15 IST)
Corona Cases in India : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 573 नए मामले सामने आए हैं और इसके साथ ही संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,565 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी थी।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह 8 बजे के अद्यतन आंकडों के अनुसार, पिछले 24 घंटे की अवधि के दौरान कर्नाटक और हरियाणा में एक-एक व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो गई।
 
पिछले साल पांच दिसंबर तक दैनिक मामलों की संख्या घटकर दोहरे अंक तक पहुंच गई थी, लेकिन ठंड और वायरस के नए स्वरूप के कारण मामलों में तेजी आई है।
 
वर्ष 2020 की शुरुआत से अब तक लगभग चार वर्ष में देश भर में कोरोना वायरस से लगभग साढ़े चार करोड़ से अधिक लोग संक्रमित हुए तथा इससे 5.3 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई। अब तक संक्रमण से उबरने वाले लोगों की संख्या 4.4 करोड़ से अधिक हो गई है। स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.81 प्रतिशत है।
 
मंत्रालय के अनुसार, देश में कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 220.67 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मणिपुर के मोरेह में फिर गोलीबारी