- लगातार दूसरे दिन मिले कोरोना के 11,000 से ज्यादा नए मरीज
-
24 घंटे में 10 हजार 780 लोग स्वस्थ हुए
-
संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत
CoronaVirus India Update : भारत में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,692 नए मामले सामने आए जबकि 10 हजार 780 लोगों ने कोरोना को मात दी। 2 दिनों में देश में 24,283 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 66,000 से पार पहुंच गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल 4 करोड़ 48 लाख 69 हजार 684 लोग कोरोना का शिकार बन चुके हैं इनमें से 4 करोड़ 42 लाख 72 हजार 256 लोग स्वस्थ हो गए, 5 लाख 31 हजार 258 लोग मारे गए और 66 हजार 170 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।
पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 28 और मरीजों की मौत हो गई। इनमें 9 वे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है तथा 0.15 प्रतिशत एक्टिव केसेस है।
दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के1,603 मामले दर्ज किए गए और संक्रमण दर 26.75 प्रतिशत रही, वहीं 3 लोगों की संक्रमण से मृत्यु हो गई। दूसरी ओर, मुंबई 207 लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। यह लगातार तीसरा दिन है जब शहर में संक्रमण के 200 से ज्यादा मामले आए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 2,20,66,31,979 खुराक लगाई जा चुकी हैं।