Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 1 April 2025
webdunia

Corona Live Updates : दुनियाभर में 1 लाख 64 हजार से ज्यादा लोगों की मौत, 23 लाख से ज्यादा संक्रमित

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus Live Updates
, सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (02:33 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से 1 लाख 64 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई है तथा 23 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। भारत में  कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 519 हुई, संक्रमण के कुल मामले 16,116 पर पहुंचे। कोरोना वायरस से जुड़ी हर जानकारी.... 

-दुनियाभर में रविवार आधी रात तक कोरोना से 1 लाख 64 हजार 939 लोगों की मौत
-विश्वभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 23 लाख 99 हजार 849 पर पहुंची 
-अच्छी खबर, विश्व में अब तक 6 लाख 15 हजार 674 लोग स्वस्थ हुए 
 
-यूरोप में कोरोना वायरस संक्रमण के 10 लाख से अधिक मामले
-पूरे यूरोप में कोरोना के कारण 1 लाख से ज्यादा लोगों की मौत 
-स्पेन में सबसे अधिक 1,91,726 मामले सामने आए
-इटली में सबसे अधिक 23,277 लोगों की मौत हो चुकी है
 
-फ्रांस में 24 घंटे में 395 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 19,718 हुई
-स्पेन में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या में कमी आई
-नेपाल में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 31 हुए
-नेपाल में मस्जिद में रह रहे 65 वर्षीय शख्स की मौत 
 
-सऊदी में कोविड-19 से दो इंजीनियरों समेत आठ भारतीयों की मौत
-मक्का में इलेक्ट्रिकल इंजीनियर मोहम्मद असलम खान (51) की मौत 
-मक्का हरम ऊर्जा केंद्र में इंजीनियर अजमतुल्ला खान (65) की मौत 
-सिंगापुर में कोरोना वायरस के 596 नए मामले, इनमें अधिकतर विदेशी नागरिक
-नए मामले डॉरमिट्री के हैं, जिनमें भारतीय नागरिकों समेत विदेशी कामगार रहते हैं
webdunia
-पाकिस्तान में 514 नए मामले सामने आए, कुल 7,993 लोग संक्रमित
-पाकिस्तान में कोरोना वायरस से अब तक 159 लोग दम तोड़ चुके हैं 
-अधिकतर नए मामले पंजाब और सिंध प्रांतों से सामने आए हैं
-पंजाब और सिंध प्रांतों में बीते 24 घंटों में 16 लोगों की मौत 
 
-भारत में अब तक 519 लोगों की मौत, संक्रमण के मामले बढ़कर 16,116 हुए
-देश में पिछले 24 घंटों में 31 मरीजों की मौत, संक्रमण के 1,324 नए मामले आए
-भारत में सिनेमा घर, वाणिज्यिक परिसर, धार्मिक स्थल 3 मई तक बंद रहेंगे
 
-तमिलनाडु में कोविड-19 से न्यूरो सर्जन की मौत
-राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हुई
-तमिलनाडु में कोविड-19 के 100 से अधिक मामले सामले आए
-तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1477 हुए 
 
-चेन्नई के एक निजी अस्पताल में 55 वर्षीय न्यूरो सर्जन की कोरोना ने ली जान
-चेन्नई में 2 पत्रकारों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि, हालत स्थिर
-महाराष्ट्र में 1 दिन में सामने आए 552 मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4200
 
-दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 के पार, 45 लोगों की मौत
-प. बंगाल में कोविड-19 के 24 नए मामले, मौतों की संख्या 12 पर पहुंची
-धारावी के शाहू नगर थाने के 4 कांस्टेबल कोविड-19 पॉजिटिव
-झारखंड में कोविड-19 के पांच नए मामले, कुल संख्या 38 हुई
-उत्तर प्रदेश में कोरोना के 125 नए मरीज, 3 और लोगों की मौत
webdunia
-गुजरात में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 63
-गुजरात में कोविड-19 के 367 नए मामले, कुल संख्या 1,743 हुई
-राजस्थान में कोरोना के 127 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 1478
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमित 2 मरीजों की मौत
-उत्तराखंड में 2 नए मामले सामने आए़ मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हुई
 
-पंजाब में कोरोना वायरस के 10 नए मामले आए, 1 महीने की बच्ची भी संक्रमित
-मोहाली में 1 महीने की बच्ची और उसके परिवार के 3 सदस्य कोरोना संक्रमित 
-पंजाब में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 244 पर पहुंची 
-बिहार में कोरोना वायरस के मामले बढकर 89 हुए

- कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई हमारे जीवन में सबसे बड़ा अदृश्य युद्ध है : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, भारत युद्ध स्तर पर कोविड-19 संकट से निपट रहा है, सभी सरकारी एजेंसियां करीबी समन्वय के साथ काम कर रही हैं।
- न्यूयॉर्क में दो हफ्ते में पहली बार मृतकों की संख्या एक दिन में 550 के अंदर रही।
- चीन सुपर लीग टीम वुहान जैल के सदस्य अपने परिवारों से 3 महीने से अधिक समय दूर रहने के बाद शहर लौट गए जो कोरोना वायरस महामारी का केंद्र रहा है।
- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पिछले 45 दिनों के दौरान देश के विभिन्न राज्यों से प्रदेश वापस पहुंचे लगभग पांच लाख श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार देने के लिये एक समिति बनाने के निर्देश दिए हैं।
- महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस के संबंध में चिह्नित किए गए ग्रीन और ओरेंज क्षेत्रों में उद्योगों को नियंत्रित तरीके से कामकाज बहाल करने की अनुमति दी जाएगी।
भारत में  कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 507 हुई, संक्रमण के कुल मामले 15,712 पर पहुंचे: स्वास्थ्य मंत्रालय।
webdunia
- अहमदाबाद में कोविड-19 के 140 नए मामले, जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1,000 के पार पहुंची।
- गुजरात में कोविड-19 के 228 नए मामले, राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,604 हुई।
- गुजरात में कोविड-19 से 5 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 58 हुई
- नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने कहा है कि कोविड-19 संकट से निपटने के लिए भारत को बड़ा राहत और प्रोत्साहन पैकेज देने से बचना चाहिए।
- फिरोजाबाद में कोरोना वायरस से एक व्यक्ति की मौत, संक्रमण के 3 नए मामले
- दिल्ली के लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में कम से कम 2 डॉक्टर और 6 नर्स कोरोना वायरस की जांच में संक्रमित मिले हैं।
- गोवा पर्यटन विभाग कोरोना वायरस फैलने के कारण उत्पन्न हुए संकट से उबरने के लिए इस उद्योग के पक्षकारों के वास्ते केंद्र से वित्तीय मदद मांगेगा।
-  त्रिपुरा सरकार के मंत्री रतन लाल नाथ ने बताया कि राज्य सरकार ने यहां दो अस्पतालों में कोविड-19 के रोगियों के लिए 70 बिस्तर तैयार किये हैं और इस महामारी से निपटने के प्रयासों को लगातार बढ़ाया जाएगा।
- जापान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि एक दिन पहले कोरोना वायरस के 568 नए मामले सामने आए जिससे देश में इस संक्रमण के घरेलू मामलों की संख्या बढ़कर 10,361 पर पहुंच गई है।
-मध्यप्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस से पुलिस अधिकारी समेत दो लोगों की मौत, जिले में मृतक संख्या 49 पर पहुंची।
-उत्तर प्रदेश के शामली में एक और व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही जिले में इस संक्रामक रोग की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है।
-हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस से उबरने वाला व्यक्ति फिर से संक्रमित पाया गया है।
-मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस अधिकरी देवेंद्र चंद्रवंशी का कोरोना से निधन हो गया। जूनी इंदौर थाना प्रभारी चंद्रवंशी का अरविंदो अस्पताल में इलाज चल रहा था।
- दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आए। 2 माह में संक्रमण के मामले इकाई में बढ़ने का यह पहला मामला।
-आगरा के डीएम प्रभु एन सिंह का बयान, आगरा में 45 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 241 संक्रमित।
-हरियाणा के गुरुग्राम में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत। 
-पिछले एक पखवाड़े में उत्तर प्रदेश सरकार ने दूसरी बार गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को हटाया। शनिवार रात जारी आदेश में सरकार ने ए.पी. चतुर्वेदी को 
 
इस पद से हटा कर उनकी जगह आगरा के क्षेत्रीय परिवार नियोजन प्रशिक्षण केन्द्र के प्राचार्य डी.के. ओहरी को जिले का नया सीएमओ नियुक्त किया। 
-अमेरिका में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1891 लोगों की मौत।
-दिल्ली के एक पृथक वास से भागे 22 वर्षीय एक युवक को हरियाणा में पकड़ लिया गया है।
-दिल्ली में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 186 नए मामले सामने आने के साथ यहां कोविड-19 मामलों की कुल संख्या बढ़ कर 1900 के करीब पहुंच गई।
-कोरोना संक्रमण से यूरोप में मरने वाले लोगों की संख्या एक लाख के पार। यह पूरे विश्व की कुल मृतक संख्या का करीब दो तिहाई हिस्सा है।
-छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना वायरस संक्रमितों की पहचान के लिए जल्द ही दक्षिण कोरिया की कंपनी से 75 हजार त्वरित जांच किट खरीदेगी।
-कोविड-19 : ऐसी दवाओं के सशर्त आयात की अनुमति दी जाएगी जिनकी एक्सपायरी में 60 प्रतिशत से कम वक्त है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में 81 लाख 70 हजार जरूरतमंदों तक पहुंचाया भोजन, 291 स्वयंसेवी संस्थाएं भी कर रही है भागीदारी