Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Lokdown तोड़ा तो पुलिस ने उतारी आरती, कहीं पहनाया हार...

Advertiesment
हमें फॉलो करें Lokdown तोड़ा तो पुलिस ने उतारी आरती, कहीं पहनाया हार...
, शनिवार, 4 अप्रैल 2020 (13:43 IST)
भोपाल/पटना। कोरोना वायरस (Corona Virus) पीड़ितों की लगातार बढ़ती संख्‍या के बावजूद लोग समझने को तैयार नहीं हैं। लोगों को घर के भीतर रहने के लिए पुलिस समझाने के साथ ही डंडे भी चला चुकी है। लेकिन, लोग हैं कि फिर भी मानते नहीं। अब पुलिस ने नया तरीका अपनाया हैं। 
 
देश के कई हिस्सों से खबरें आ रही हैं कि Lokdown तोड़ने वालों को पुलिस अब अलग ही तरीके से समझा रही है। मध्यप्रदेश के रीवा जिले में पुलिस इस तरह के लोगों का माला पहनाकर स्वागत कर रही, वहीं आरती उतारकर श्रीफल भी भेंट कर रही है। 
 
जानकारी के मुताबिक कॉलेज चौराहे पर एडिशनल एसपी शिवकुमार वर्मा के नेतृत्व में घरों से बाहर निकले लोगों का फूलमाला, चंदन. आरती और नारियल के साथ स्वागत किया गया। 
webdunia
दूसरी ओर बिहार की राजधानी पटना में भी हालात कुछ इसी तरह के थे। एएनआई के मुताबिक पटना पुलिस भी लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों को फूलों की माला पहनाकर समझाइश दे रही थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona Effect: भविष्य में लड़खड़ा सकती है खाद्य आपूर्ति श्रृंखला