Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस : UP पुलिसकर्मियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस : UP पुलिसकर्मियों को मिलेगा 50 लाख का बीमा

अवनीश कुमार

, मंगलवार, 7 अप्रैल 2020 (20:42 IST)
लखनऊ। कोरोना वायरस की महामारी में प्रदेश की जनता को सुरक्षित करने के लिए रात-दिन एक कर रहे पुलिसकर्मियों के लिए अब सरकार जल्द ही बीमा योजना लाने जा रही है। सब कुछ ठीक रहा तो प्रदेश सरकार इसको लेकर लिखित आदेश भी जारी कर सकती है।

आज उत्तरप्रदेश के लखनऊ में कोरोना वायरस के संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी एवं प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को संयुक्त रूप से यहां लोकभवन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे।

इसी दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि इस समय महामारी से प्रदेश की जनता की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के प्रति व उनके परिवार के प्रति सरकार की जिम्मेदारी है।

इसे लेकर मुख्यमंत्री द्वारा पुलिसकर्मियों को 50 लाख का बीमा दिए जाने के आदेश दिए गए हैं। इसके लिए लिखित आदेश भी बहुत जल्द जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने मीडियाकर्मियों से अपील की कि आप लोग हॉस्पिटल में कवरेज के लिए अनप्रोटेक्टेड होकर न जाएं। मास्क का सभी लोग इस्तेमाल करें और अगर कोई भी व्यक्ति मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहा है तो उसे रोकने की जिम्मेदारी आपकी भी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खुश खबर...IIT गुवाहाटी ने कोरोना से लड़ने को तैयार की सस्ती मशीन