Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 6,050 नए मरीज, 28,000 से ज्यादा एक्टिव केसेस

हमें फॉलो करें फिर डरा रहा है कोरोना, 24 घंटे में मिले 6,050 नए मरीज, 28,000 से ज्यादा एक्टिव केसेस
, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (10:59 IST)
नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता दिखाई दे रहा है। आज देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 6050 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 13 फीसदी अधिक है। नए केसेस के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी अब डराने लगी है। देश फिलहाल कोरोना के 28,303 मरीजों का इलाज चल रहा है। 1 दिन में कोरोना की वजह से 13 मरीजों की मौत हो गई।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4 करोड़ 47 लाख 45 हजार 104 हो गई इनमें से 4 करोड़ 41 लाख 85 हजार 858 लोग स्वस्थ हो गए। कोरोना संक्रमण से 5 लाख 30 हजार 943 लोगों की मौत हो गई।
 
दिल्ली, महाराष्‍ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों में कोरोना के नए मरीजों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 803 नए मामले सामने आए जबकि दिल्ली में 606 नए मरीज मिले। हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोविड-19 के 367 जबकि राजस्थान में 100 नए मरीज मिले। 
 
देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,193 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, दिल्ली में 265, हिमाचल प्रदेश में 228, तमिलनाडु में 150, उत्तर प्रदेश में 124, महाराष्ट्र में 113, छत्तीसगढ़ में 85, ओडिशा में 70, राजस्थान में 61, गोवा में 54 मामले बढ़े हैं।
 
इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक बुलाई है। बैठक में कोरोना को लेकर एक बार फिर सख्‍त कदम उठाए जा सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सिब्बल ने मोदी पर निशाना साधकर कहा, अमीर और अमीर तथा गरीब और गरीब होता जा रहा