Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Coronavirus Live Updates : पुणे में 2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि

Advertiesment
हमें फॉलो करें Coronavirus Live Updates : पुणे में 2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
, मंगलवार, 10 मार्च 2020 (00:47 IST)
बीजिंग/ जेनेवा/ नई दिल्ली। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से पैर पसारने वाले जानलेवा कोरोना वायरस (Corona virus) की चपेट में विश्व के 101 से अधिक देश आ गए हैं और इससे मरने वालों की संख्या 3,859 से ज्यादा हो चुकी है जबकि 110,155 लोग इस वायरस से जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहे हैं। दुनियाभर के देशों से कोरोना से जुड़ी खबरें-

- पुणे में 2 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि
- दोनों मरीज नगर निगम द्वारा संचालित नायडू अस्पताल में भर्ती 
- दुबई की यात्रा कर आए पुणे आए 1 पुरुष और महिला के नमूनों की जांच में कोरोना वायरस का संक्रमण 

- यूरोप में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 500 के पार
- सबसे ज्यादा मौतें इटली में हुई 
- ईरान और चीन से लौटे कश्मीर के 41 निवासियों को पृथक रखा जाएगा
- भारतीयों को वापस लाने ईरान रवाना हुआ भारतीय वायुसेना का विमान
- WHO ने कहा, कोरोना वायरस का विश्वव्यापी खतरा ‘वास्तविक’ बन गया है
 
- जर्मनी में कोरोना वायरस से पहली बार दो लोगों की मौत 
- इटली से लौटै होशियारपुर के शख्स को कोरोना वायरस का संक्रमण
- लक्षद्वीप में विदेशी पर्यटकों के प्रवेश पर लगाई रोक 
- कोरोना वायरस के चलते सऊदी अरब ने 9 देशों से यात्रा पर रोक लगाई 
- ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 237 लोगों की मौत
 
- कर्नाटक में कोविड-19 का पहला मामला, अमेरिका से लौटे आईटी पेशेवर को संक्रमण की पुष्टि
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर को नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार
- कोरोना के चलते कांग्रेस का 12 मार्च से प्रस्तावित 'गांधी संदेश यात्रा' का कार्यक्रम स्थगित
- दिल्ली एयरपोर्ट पर अमेरिका, फ्रांस और स्पेन से आने वाले यात्रियों को अलग करेंगे
- कोरोना वायरस के कारण भोपाल में फेड कप राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स स्थगित
- कोविड-19 : भारत में अब घरेलू टर्मिनल से भी यात्रियों की जांच होगी
- दिल्ली में डीटीसी एवं क्लस्टर बसों और मेट्रो ट्रेनों की नियमित सफाई की जाएगी

- भारत में भी धीरे-धीरे फैलने लगा है कोरोना वायरस
- कोराना वायरस की भारत में अब तक 43 लोगों में पुष्टि
- विदेशों से आने वाली 8255 उड़ानों के कुल 8 लाख 74 हजार 708 यात्रियों की हवाई अड्डों पर स्‍क्रीनिंग
- भारत में 1921 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने का संदेह और 177 मरीज को अस्‍पताल में भर्ती
- चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों से जुड़े थे
 
-जर्मनी में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1000 के पार हो गई है। रॉबर्ट कोच रोग नियंत्रण केन्द्र ने सोमवार को इसके आंकड़े जारी किए हैं। 
webdunia

दिल्ली, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर में सामने आए मामले : उत्तरप्रदेश, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर से एक-एक मामला सामने आने के बाद देश में करोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है।

उत्तर कोरिया में बंद हुए दूतावास : उत्तर कोरिया में अब तक कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। सख्त नियम लागू किए गए हैं। सोमवार को यहां कई दूतावास बंद कर दिए गए। उत्तर कोरिया ने अपनी सीमाएं बंद कर ली और हजारों लोगों को पृथक कर दिया। सैकड़ों विदेशियों को घरों में रहने को कहा गया है।

पेरिस में लोगों के इकट्ठा होने पर लगा प्रतिबंध : पेरिस से मिली खबर के मुताबिक फ्रांस ने 1,000 से अधिक लोगों के कहीं भी इकट्ठे होने पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां कोरोना वायरस के कारण मरने वालों की संख्या 19 हो गई है।

उत्तरी इटली में आवाजाही बंद : 1.5 करोड़ की आबादी वाले उत्तरी इटली में आवाजाही को बंद कर दिया है। इटली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 366 तक पहुंच गई।
webdunia

इटली में कैदियों का हंगामा : इटली की जेलों में तो संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए नए नियमों के खिलाफ कैदियों ने हंगामा कर दिया जिसमें एक कैदी की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। जेल अधिकार समूह ने यह जानकारी दी।
 
नए नियमों में परिवार के लोगों से मुलाकात पर भी रोक लगा दी गई है। इन प्रतिबंधों के खिलाफ नपेल्स पोग्गिओरियल, मोडेना, फ्रोसिनोन और एलेक्जेन्ड्रिया जेल में कैदियों के बीच विद्रोह भड़क गया। इसमें मोडेना जेल में 1 कैदी की मौत हो गई और 2 जेल अधिकारी घायल हो गए।

जम्मू-कश्मीर में कोरोना का पहला मामला : जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस का पहला मामला सामने आया है। 63 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। महिला उन 2 यात्रियों में एक थी जो हाल ही में ईरान से लौटी थी।

8 नए देशों में कोरोना ने पसारे पैर :  WHO की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान बुल्गारिया, कोस्टा रिका, फारे द्वीप, फ्रेंच गुयाना, मालदीव, माल्टा, मार्टिनीकी और रिपब्लिक ऑफ मोलडोवा समेत 8 नए देशों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। 
webdunia

अमेरिका में 22 की मौत : अमेरिका में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 22 हो गई है, जबकि अब तक कुल 545 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
 
चीन में 3124 की मौत : चीन में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। इसके साथ इस वायरस से मरने वालों की संख्या 3124 हो गई है।

पाकिस्तान में 7 मामलों की पुष्टि : पाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्री जफर मिर्जा ने रविवार को बताया कि देश में अब तक कोरोना वायरस के 7 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। मिर्जा ने ट्वीट कर कहा कि कराची के एक मरीज में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। लोगों को सभी प्रकार के संपर्कों को रोकने की सलाह दी जा रही है।
 
फिलीपींस 10 संक्रमित : फिलीपींस में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित चार नए मामलों की पुष्टि की, इसके साथ ही कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या 10 हो गई है। 
 
पश्चिम बंगाल में संदिग्ध की मौत : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में अस्पताल के पृथक वार्ड में भर्ती मधुमेह के एक रोगी जनारुल हक की रविवार को मौत हो गई। वह एक दिन पहले ही सऊदी अरब से लौटा था और उसे कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंका के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
 
बेंगलुरु के प्ले स्कूलों में छुट्टी के आदेश : कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते कर्नाटक सरकार ने बेंगलुरु के प्ले स्कूलों (किंडरगार्टन) में पढ़ने वाले बच्चों के लिए छुट्टी का ऐलान किया गया है। 
 
रिंगटोन से जागरूकता : रिलायंस जियो और बीएसएनएल ने अपने सेवा नेटवर्क पर लोगों को कॉलर ट्यून के रूप में 30 सेकेंड का कोरोना वायरस पर जागरूकता संदेश सुनाना शुरू कर दिया है।
 
सिंगापुर में सामने आए 8 नए मामले : सिंगापुर में कोरोना वायरस के आठ नये मामले सामने आए हैं, जिसके साथ ही देश में इससे संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 138 हो गई है।
 
एनआईवी कर रही है वायरस की जांच : महाराष्ट्र के पुणे में स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के वैज्ञानिक सुरक्षात्मक गाउन, चश्में, एन-95 मास्क और दस्तानों जैसी रक्षात्मक चीजे पहनकर घातक कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए ‘24 घंटे’ नमूनों की जांच के काम में जुटे हैं। वहीं, देशभर में फैले इसके सहयोगी केंद्र भी ऐसे नमूनों की जांच रहे हैं।
 
एयरपोर्ट पर अलग एयरोब्रिज होंगे : भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 39 मामले आने के बाद कैबिनेट सचिव ने रविवार को समीक्षा बैठक की जिसमें फ्रांस, अमेरिका और स्पेन में संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डे पर अलग एयरोब्रिज होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

होली के दिन सचिन और मुरली का होगा मुकाबला