Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Corona Live Updates : दुनिया में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा की मौत, भारत में संख्या 324

Advertiesment
हमें फॉलो करें Corona Virus Live Updates
, मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (01:48 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनियाभर के देशों में कोहराम मचाया हुआ है। सोमवार देर रात 1.45 तक इस वायरस से दुनियाभर में 1 लाख 18 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं जबकि 19 लाख से ज्यादा लोग इस संक्रमण के शिकार हैं। भारत में मौतों का आंकड़ा 324 और संक्रमित मरीजों की संख्या 9,352 हो गई है। कोरोना वायरस से जुड़ा हर अपडेट-
 
-दुनियाभर में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख 18 हजार 984 हुई
-विश्वभर में कोरोना वायरस संक्रमितों का आंकड़ा 19 लाख 15 हजार 149 पर पहुंचा

-ब्रिटेन में 717 और लोगों की मौत, मृतकों की संख्या 11,329 पहुंची
-कोरोना वायरस से ब्रिटेन में एक दिन में 717 और लोगों की मौत
-ब्रिटेन में सोमवार को लॉकडाउन चौथे सप्ताह में प्रवेश कर गया
-फ्रांस में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 15 हजार के पास पहुंची
-24 घंटे में फ्रांस में कोविड-19 से 574 लोगों की मौत 
-कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 14967 पर पहुंची
-अस्पतालों में कुल 335 और नर्सिंग होम्स में 239 लोगों की मौत 
-फ्रांस में इस समय कोरोना संक्रमित 6821 लोगों की हालत गंभीर 
 
-न्यूयॉर्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा, महामारी का सबसे बुरा दौर अब खत्म
-न्यूयॉर्क में कोरोना वायरस संक्रमितों की मौत की संख्या 10,000 के पार 
-फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने कहा कि 11 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा 
-सऊदी अरब ने रमजान के दौरान लोगों से घरों में ही ‘तरावीह’ पढ़ने की अपील की
 
-विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चेतावनी
-स्वाइन फ्लू (एच1एन1) से 10 गुना अधिक खतरनाक है कोविड-19 
 
-दिल्ली के मैक्स अस्पताल के डॉक्टर, नर्स समेत 3 कोरोना संक्रमित
-दिल्ली के विख्यात गंगा राम अस्पताल के भी 3 कर्मचारी संक्रमित
-गौतम बुद्ध नगर जिले में कोविड-19 मरीजों की संख्या 68 हुई
-मिजोरम, मेघालय में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया गया

-इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 362 हुई 
-कोरोना के कारण इंदौर में अब तक 35 लोगों की मौत 
-कर्नाटक में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या 7 पर पहुंची
 
-गुजरात में 56 नए मामले सामने आए, मृतकों की संख्या बढ़कर 26 हुई
-56 नए मामलों में से 38 अहमदाबाद में और 6 वडोदरा में सामने आए 
-अहमदाबाद में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320 हो गई
 
-महाराष्ट्र में 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से 11 लोगों की मौत 
-राज्य में अब तक 160 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा बैठे हैं
-महाराष्ट्र में सोमवार को 352 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 2,334 हुई
 
-भारत में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 324 पर पहुंची 
-देश में कोराना वायरस से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,352 हुई 
-केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया 
-तमिलनाडु में 98 नए मामले सामने आए, राज्य में कुल मामले 1173 हुए
-आगरा में कोरोना वायरस संक्रमण के 34 नए मामले, कुल संख्या 138 हुई
-मुंबई में कोरोना वायरस से 150 और लोग संक्रमित हुए, कुल मामले 1500 के पार
webdunia
-गुजरात के निजी स्कूलों ने सुविधा के मुताबिक फीस भरने की छूट दी
-गुजरात में निजी स्कूल आगामी शैक्षणिक सत्र में फीस बढ़ोतरी नहीं करेंगे 
-अभिभावकों को छूट, मार्च-मई की फीस 6 महीने में भुगतान कर सकेंगे 
-उप्र बोर्ड के स्कूलों में कक्षा 6,7,8,9,11 के सभी विद्यार्थी अगली कक्षा में प्रोन्नत

-अरुणाचल प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया
-मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने तमिलनाडु में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया

-पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में 20 और डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित
-खतरनाक वायरस से संक्रमित चिकित्सा कर्मियों की संख्या 50 तक पहुंची
-पाकिस्तान में 100 से ज्यादा डॉक्टर, नर्स और अर्धचिकित्सा कर्मी इस वायरस से संक्रमित
webdunia
-लॉकडाउन से भारतीय अर्थव्यवस्था पर 7-8 लाख करोड़ रुपए का असर
-उत्तर प्रदेश में 41 जिलों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 550 हुई
-अब तक 47 लोग इलाज के बाद संक्रमण मुक्त होकर घर जा चुके हैं
-कोविड-19 के कारण फंसे विदेशी नागरिकों का वीजा, ई-वीजा 30 अप्रैल तक बढ़ाया
-जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 25 नए मामले, इस रोग के मामले अब 270 हुए
 
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 35 मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 308 हो गई है। भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले 9152 हो गए हैं ।

- सुप्रीम कोर्ट ने निजी लैब में मुफ्त कोरोना जांच के आदेश में बदलाव किया है। कोर्ट ने  कहा- लैब उनसे 4500 रुपए तक ले सकते हैं, जो देने में सक्षम हैं। जो लोग आयुष्मान  भारत योजना के दायरे में आते हैं, सिर्फ उनकी जांच फ्री होगी।
-  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह देश को संबोधित करेंगे। मोदी का यह संबोधन सुबह दस बजे होगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है।
- मुरादाबाद के बिलारी थाने और पीआरवी में तैनात 16 पुलिसवालों को क्वारंटाइन किया गया। ये सभी एक कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए थे।
- महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने के लिए सोमवार को एक  आधिकारिक अधिसूचना जारी की। 
- गुजरात में संक्रमितों की संख्या 538, अब तक 26 लोगों की मौत
- इंदौर में 10 प्रतिशत की मृत्यु दर के साथ मौतों की संख्या 33, सामने आए 22 नए मामले
- महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 150 की मौतें, 1985 संक्रमण का शिकार 
- महाराष्ट्र में तबलीगी जमात के लापता 58 लोगों में से 40 का पता चला। महाराष्ट्र के आवास मंत्री क्वारंटाइन हुए। 
 
- राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 11 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार सुबह तक बढ़कर 815 हो गई।

- मुंबई के धारावी में कोविड-19 के 4 नए मामले सामने आए। इनमें से 1 की मौत, धारावी झुग्गी-बस्ती में संक्रमण के मामले बढ़कर 47 हुए।
webdunia

- चीन में कोरोना वायरस के 108 नए मामले 
- चिली में कोरोना वायरस से 7213 संक्रमित, 80 की मौत
- अमेरिका में अब तक 20 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है
- न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में अमेरिका में कोरोना से 1,514 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 5.51 लाख हुई
 
- महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 221 मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,982 हो गई है 
- दिल्ली पुलिस का 56 वर्षीय एक सहायक उपनिरीक्षक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है
- भारत के मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैज्ञानिकों से कहा कि वे कोविड-19 का प्रभाव कम करने के तरीके तय समयसीमा को ध्यान में रखते हुए विकसित करें, क्योंकि यह 'युद्धकाल' है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश में Corona को हराएंगे BJP के स्पेशल-11, टीम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल