Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना प्रभावित टॉप 10 देशों में से 6 यूरोप के, प्रतिबंध क्यों हटा रहे हैं यूरोपीय देश...

हमें फॉलो करें कोरोना प्रभावित टॉप 10 देशों में से 6 यूरोप के, प्रतिबंध क्यों हटा रहे हैं यूरोपीय देश...
, बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (10:37 IST)
पेरिस। ब्रिटेन और डेनमार्क के बाद आज से फ्रांस में कोरोना प्रतिबंध हटाने का पहला चरण शुरू हो गया है। नीदरलैंड्स में भी बार, पब और रेस्टोरेंट आदि खुल चुके हैं। कोरोना प्रभावित टॉप 10 में से 6 देश यूरोप के हैं। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि यूरोप में क्या कोरोना का कहर थम चुका है या वहां की सरकारें मान चुकी है कि अब लोगों को कोरोना के साए में ही रहना होगा।
ब्रिटेन सरकार पहले ही अपने यहां प्रतिबंध हटा चुकी है। डेनमार्क की सरकार का कहना है कि कोरोना अब गंभीर बीमारी नहीं रही, इसलिए वहां भी 1 फरवरी से प्रतिबंध हटा लिए गए हैं। नीदरलैंड्स में हालांकि लोगों के चेहरों से मास्क नहीं हटे हैं। यहां दूरी बनाए रखना भी जरूरी है। 
 
फ्रांस में भी कोरोना वायरस (कोविड-19) माहमारी की स्थिति में सुधार के कारण इससे संबंधित प्रतिबंध हटाने का पहला चरण बुधवार से शुरू हो गया है। इसके तहत अब बाहर मास्क पहनना अनिवार्य नहीं है। हालांकि, बड़े बाहरी और घर के समारोहों में अभी भी मास्क पहनना होगा।
 
सप्ताह में 3 दिन घर से काम करने की अनुमति को वापस ले लिया गया है। खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आगंतुकों की संख्या पर प्रतिबंध को भी हटा दिया गया है। यहां 16 फरवरी से, प्रतिबंध उठाने का दूसरा चरण शुरू होगा। इस दौरान क्लब और कॉन्सर्ट हॉल, स्टेडियमों, सिनेमाघरों और परिवहन को खोला जायेगा और वहां पीने और खाने की अनुमति होगी।
 
स्पेन ने जनवरी की शुरुआत में ही कोरोना को आम फ्लू घोषित कर दिया है। यहां कोरोना से आम फ्लू की तरह ही निपटा जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 साल तक के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन!