कोटा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से राजस्थान में पूर्व मंत्री और कोटा जिले में सांगोद से कांग्रेस विधायक भरत सिंह ने मोबाइल फोन पर सुनाई जा रही कोरोना ट्यून (Coronavirus Caller Tune) से छुटकारा दिलाने का आग्रह किया है।
सिंह ने मोदी को भेजे एक पत्र में अनुरोध किया कि वैश्विक महामारी कोरोना के बारे में मीडिया, सरकारी संचार माध्यमों और हर कॉल के साथ सुनाई जा रही कोरोना बचाव की इस ट्यून की वजह से अब तक देश का बच्चा-बच्चा कोरोना से बचाव उपायों से वाकिफ हो गया है। इसलिए अब इसे बंद कर देना चाहिए, क्योंकि अब इस ट्यून को सुन-सुनकर लोगों के कान पक चुके हैं।
उन्होंने कहा कि कई बार तो किसी से जितने समय बात करनी होती है, उससे कहीं अधिक लंबे समय तक यह ट्यून सुनने को मजबूर होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि करीब डेढ़ माह पहले उन्होंने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री को भी इस संबंध में पत्र लिखा था, लेकिन अब तक यह कोरोना कॉलर ट्यून बंद नहीं की गई है।
अब स्थिति यह हो गई है कि जब तक यह ट्यून बजती रहती है, लोग मोबाइल फोन को कान से दूर ही रखते हैं इसलिए सरकार अब इस ट्यून के जरिए होने वाले प्रचार को लेकर किसी गलतफहमी में नहीं रहे।
सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला के एक विशेषाधिकारी पर पद का दुरुपयोग करते हुए अपना प्रचार करने का आरोप भी लगाया। कोटा कलेक्टर को भेजे एक पत्र में सिंह ने कहा कि इस विशेष अधिकारी ने बूंदी में कोविड-19 मरीजों को ऑक्सीमीटर बांटने की सचित्र खबर छपवाई हैं। (वार्ता)