Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Corona पर वैज्ञानिकों की नई रिचर्स, खांसी-छींक से 8 मीटर दूर तक जा सकता है वायरस

हमें फॉलो करें Corona पर वैज्ञानिकों की नई रिचर्स, खांसी-छींक से 8 मीटर दूर तक जा सकता है वायरस
, बुधवार, 1 अप्रैल 2020 (20:05 IST)
नई दिल्ली। कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और अमेरिका रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र  (CDC) के सामाजिक दूरी के मौजूदा दिशा-निर्देश पर्याप्त नहीं हैं और खांसी या छींकने से यह वायरस 8 मीटर दूर तक जा सकता है।
 
‘जर्नल ऑफ द अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन’ में प्रकाशित रिचर्स के अनुसार WHO तथा CDC ने इस समय जो दिशा-निर्देश जारी किए हैं वे खांसी, छींक या श्वसन प्रक्रिया से बनने वाले ‘गैस क्लाउड’ के 1930 के दशक के पुराने पड़ चुके मॉडलों पर आधारित हैं।
 
अध्ययनकर्ता एमआईटी की एसोसिएट प्रोफेसर लीडिया बूरूइबा ने चेतावनी दी है कि खांसी या छींक के कारण निकलने वाली सूक्ष्म बूंदें 23 से 27 फुट या 7-8 मीटर तक जा सकती हैं।
 
उन्होंने कहा कि मौजूदा दिशा-निर्देश बूंदों के आकार की अति सामान्यकृत अवधारणाओं पर आधारित है और इस घातक रोग के खिलाफ प्रस्तावित उपायों के प्रभावों को सीमित कर सकते हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Corona virus के लक्षणों को लेकर चीन का चौंकाने वाला खुलासा