औरंगाबाद। महाराष्ट्र में मराठवाड़ा क्षेत्र के 8 जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और इस दौरान 1183 नए मामले दर्ज किए गए।
विभिन्न जिला मुख्यालयों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार इस दौरान सबसे अधिक औरंगाबाद जिले में 327 मामले दर्ज किए तथा 11 मरीजों की मौत हुई, जबकि लातूर जिले में इस दौरान कोरोना के 124 नए मामले और सात लोगों की मौत हुई।
इसके अलावा नांदेड़ में एक की मौत और 115 नए मामले, उस्मानाबाद में 10 लोगों की मौत तथा 153 नए मामले, परभणी में 81 नए मामले और चार की मौत, बीड़ जिले में 307 नए मामले और जालना जिले में 38 नए मामले तथा दो की मौत हुई हैं तथा हिंगोली जिले में भी एक व्यक्ति की कोरोना के कारण मौत हो गई। (वार्ता)