जयपुर। कोरोना का कहर राजस्थान पर इस तरह टूटा है कि अब यहां कोई भी उस प्रसिद्ध लोकगीत को नहीं गुनगुनाता, जिसमें बोल आते हैं 'केसरिया बालम पधारो म्हारे देस...। राजस्थान में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच 615 नए मरीज सामने आने के बाद इनकी संख्या बढ़कर 27 हजार 789 हो गई, वहीं 8 और संक्रमितों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 546 पर पहुंच गई।
जयपुर में सबसे ज्यादा मौतें : कोरोनावायरस से जयपुर में सबसे ज्यादा 179 लोगों की मौत हुई है जबकि जोधपुर में 65, भरतपुर में 45, कोटा में 29, अजमेर में 26, बीकानेर में 21, नागौर में 19 व पाली में 15, और धौलपुर में 14 संक्रमित व्यक्तियों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 34 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
डॉक्टर दंपती की बेटी कोरोना पॉजिटिव : बारां जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत डॉक्टर दंपती (डॉ. बृजेश गोयल एवं डॉ. मणी गोयल) की बेटी कोरोना संक्रमित पाजिटिव मिली। गोयल की बेटी जयपुर में कार्यरत थी। उसे कोटा मेडिकल कालेज में उपचारार्थ रेफर किया गया है। जांच रिपोर्ट में डॉक्टर दंपती निगेटिव पाए गए हैं।
कोटा में कोरोना से एक और मौत, 10 नए रोगी मिले : कोटा जिले में कोरोना संक्रमण से पीड़ित 10 नए रोगी सामने आए हैं जबकि कोटा के काथुन नगर में कोरोना से पीड़ित एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई। इसके साथ ही कोटा में मृतकों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। पिछले दो दिनों में अदालत परिसर में की गई जांच के दौरान आज एक महिला वकील के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
इसके अलावा कोटा की सरस्वती कॉलोनी, नयागांव पुलिसलाइन, लाडपुरा, खेड़ली फाटक, महावीर नगर विस्तार, आनंतपुरा, अमन कॉलोनी, आईसटी कालोनी में एक-एक कोरोना रोगी मिले। इसके साथ ही कोटा में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 915 हो गई है।
अजमेर जिले में 9 कोरोना पॉजिटिव मिले : अजमेर जिले के ब्यावर में 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। ब्यावर के कृषि मंडी रोड निवासी 60 वर्षीय पुरुष, तेजा चौक डागा गली में चार युवक, छीपा मोहल्ला में 50 वर्षीय पुरुष, बीएम शर्मा नगर गणेशपुरा रोड में 62 वर्षीय वृद्ध, नंदनगर सेंदड़ा रोड में 51 वर्षीय महिला तथा प्रतापनगर कॉलोनी से 24 वर्षीय युवती के पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
इसी तरह किशनगढ़ के लक्ष्मी नारायण विहार निवासी 54 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। अजमेर शहर स्थित पालबीचला से 40 वर्षीय पुरुष, सिंधी तोपदड़ा से 37 वर्षीय महिला, सतगुरु कॉलोनी अजयनगर से 40 वर्षीय पुरुष तथा जादूगर क्षेत्र के लक्ष्मण चौक से 50 वर्षीय महिला पॉजिटिव आई है। अजमेर जिले में संक्रमित पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा प्रतिदिन बढ़ रहा है।
झुंझुनू जिले का रामकुमारपुरा गांव बना कोरोना का हॉट स्पॉट : झुंझुनू जिले के खेतड़ी ब्लॉक का रामकुमारपुरा गांव कोरोना संक्रमण का नया हॉट स्पॉट बन गया है। इस गांव में 3 दिनों में अब तक 9 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। यहां पहले दिन 4, दूसरे दिन 2 और शुक्रवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से कुल संक्रमितों की संख्या 493 हो गई है।