Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना से हाहाकार, तमिलनाडु में 19, कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में 2 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें दक्षिण भारत के राज्यों में कोरोना से हाहाकार, तमिलनाडु में 19, कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में 2 की मौत
, गुरुवार, 13 जनवरी 2022 (07:58 IST)
चेन्नई/बेंगलुरु/हैदराबाद। दक्षिण भारत के राज्यों तमिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना में कोविड के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। बुधवार को तमिलनाडु में कोविड से 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि कर्नाटक में 10 और तेलंगाना में 2 लोगों की मौत हुई।
राज्यों के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा बुलेटिन के अनुसार, तमिलनाडु में संक्रमण के 17,934 नये मामले आए हैं जबकि कर्नाटक में 21,390 और तेलंगाना में 2,319 लोगों के पिछले 24 घंटों में संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
 
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में 4,039 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 27,21,725 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोविड के 88,959 मरीजों का इलाज चल रहा है।
 
कर्नाटक में बुधवार को 1,541 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ ही राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 29,68,002 हो गई है। राज्य में फिलहाल कोविड के 93,099 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

तीसरी लहर : संक्रमण ने बढ़ाई चिंता, देश में 24 घंटे में 2 लाख से अधिक कोरोनावायरस के केस, एक्टिव मामले 11 लाख के पार (Live Updates)