नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 34,973 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,31,74,954 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर 3,90,646 हो गई। देश में सक्रिय मामलों की दर घटकर 1.18 फीसदी पर आ गई जबकि रिकवरी दर 97.49 फीसदी और मृत्यु दर 1.33 फीसदी पर बरकरार है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वार शुक्रवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 260 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,42,009 हो गई। देश में अभी 3,90,646 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 1.18 प्रतिशत है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.49 प्रतिशत है।
देश में गुरुवार को 67 लाख 58 हजार 491 लोगों को कोरोना के टीके लगाये गये और अब तक 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार 586 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 55 घटकर 51364 रह गई हैं। इसी दौरान राज्य में कोरोना मुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6308491 हो गई है, जबकि 55 मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 138017 हो गया है।
राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के सक्रिय मामले बढ़कर 415 हो गए हैं जबकि 35 मरीजों के ठीक होने से अब तक स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 1412620 हो गई। महामारी से दिल्ली में 25083 लोगों की मौत हो चुकी है।
केरल में सक्रिय मामले 3134 घटकर 236903 रह गए तथा 29209 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 40,50,665 हो गई। 125 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 22126 हो गई।
कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 66 घटकर 17019 रह गए हैं। राज्य में 4 और मरीजों की मौत से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 37462 हो गया है। राज्य में अब तक 2904683 मरीज ठीक हो चुके हैं।
तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या 41 बढ़कर 16221 रह गई है तथा 21 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 35094 तक पहुंच गयी है। राज्य में अभी तक 2577646 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं।
आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 114 बढ़कर 14624 हो गई है। राज्य में कोरोना को मात देने वालों की तादाद 1997454 हो गई है जबकि इस महामारी से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13964 हो गया है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 42 घटने के बाद 8246 रह गए हैं और इस महामारी के संक्रमण से कुल 18539 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 1527867 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले 5470 हो गए हैं, जबकि अब तक 3891 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 651425 लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।
छत्तीसगढ़ में कोरोना के सक्रिय मामले 396 हो गए हैं और कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या 990843 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं जबकि मृतकों की कुल संख्या 13558 पर बनी हुई है। पंजाब में सक्रिय मामले घटकर 320 हो गए तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 5,84,169 हो गई। अब तक 16,451 मरीजों की जान जा चुकी है।