Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus India Update : 1 दिन में कोरोना के 12,428 नए मामले, 238 दिन में सबसे कम

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update : 1 दिन में कोरोना के 12,428 नए मामले, 238 दिन में सबसे कम
, मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021 (11:33 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 के 12,428 नए मामले सामने आए, जो पिछले 238 दिन में सामने आए सबसे कम दैनिक मामले हैं। वहीं, देश में एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 1,63,816 हो गई है।
 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 3,42,02,202 हो गई है। वहीं, संक्रमण से 356 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,55,068 हो गई। केरल ने संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करने के बाद मृतक संख्या में 228 का इजाफा किया है।
 
पिछले 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या में 3,879 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.18 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। देश में अभी तक कुल 60,19,01,543 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,31,826 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।
 
अब तक कुल 3 करोड़ 35 लाख 83 हजार 318 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 102.94 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से जिन 356 लोगों की मौत हुई, उनमें से केरल के 281 लोग, तमिलनाडु के 14 लोग, महाराष्ट्र के 12 लोग और पश्चिम बंगाल के 11 लोग थे। देश में सबसे ज्यादा 1,40,028 लोग महाराष्ट्र में मारे गए।
 
कर्नाटक के 38,017 लोग, तमिलनाडु के 36,033 लोग, केरल के 28,873 लोग, दिल्ली के 25,091 लोग, उत्तर प्रदेश के 22,899 लोग और पश्चिम बंगाल के 19,066 लोग मारे जा चुके हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Live Updates : अमित शाह का अनोखा अंदाज, CRPF कैंप में बिताई रात