Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सावधान, कोरोना मरीजों की संख्‍या फिर 1000 के पार, 10870 एक्टिव मरीज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सावधान, कोरोना मरीजों की संख्‍या फिर 1000 के पार, 10870 एक्टिव मरीज
, बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (10:28 IST)
नई दिल्ली। भारत में एक दिन में कोविड-19 महामारी के 1,088 नए मामले सामने से कोराना वायरस से अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,30,38,016 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 10,870 रह गई है।
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा बुधवार सुबह 8 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार, 26 और मरीजों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,21,736 पर पहुंच गई है।
 
वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.03 प्रतिशत है, जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वालों की राष्ट्रीय दर 98.76 प्रतिशत है। बीते 24 घंटों में 19 मरीज सार्स-कोव-2 वायरस से उबरने में कामयाब रहे हैं।

देश के 5 राज्यों केरल, महाराष्‍ट्र, दिल्ली, हरियाणा और कर्नाटक में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों पर केंद्र सरकार की भी नजरें हैं। साथ ही महाराष्ट्र और गुजरात में कोरोना का XE वैरिएंट भी मिला है। इसे लेकर पर सरकार ने अलर्ट जारी किया है। 
 
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को देश में 796 नए कोरोना मरीज मिले थे। इस तरह पिछले 24 घंटों में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में 292 का इजाफा हुआ है। 
 
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।
 
देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कंटेनर में पीछे से भिड़ी पिकअप, 3 की मौत व 5 घायल, सीएम योगी ने जताया शोक