Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

लगातार दूसरे दिन मिले 30,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 24 घंटों में 541 की मौत

हमें फॉलो करें लगातार दूसरे दिन मिले 30,000 से ज्यादा नए कोरोना मरीज, 24 घंटों में 541 की मौत
, गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (10:11 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार दूसरे दिन वृद्धि देखी गई। पिछले 24 घंटों में 30,757 नए कोरोना संक्रमित मिले, 67,538 रिकवर हुए और 541 लोगों की मौत हो गई। 
 
स्वास्थ्य मंत्रायल द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, कोरोना से अब तक कुल 4 करोड़ 27 लाख 54 हजार 315 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4 करोड़ 19 लाख 10 हजार 984 लोगों ने कोरोना को हराया, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 3.32 लाख हो गई और महामारी से कुल 5 लाख 10 हजार, 872 लोगों की मौत हो गई।

कुल संक्रमितों में से 98.03 प्रतिशत मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, 1.19 प्रतिशत कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं और 0.78 प्रतिशत मरीजों का इलाज चल रहा है।

दैनिक संक्रमण दर 2.61 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 3.04 प्रतिशत है। अब तक कोरोना वैक्सीन की कुल 174 करोड़ से ज्यादा खुराकें दी जा चुकी है।
इससे पहले बुधवार को देश में कोरोना संक्रमण के 30,615 मामले मिले थे जबकि 514 लोग मारे गए थे। मंगलवार को 27,409 नए मरीज मिले थे और महामारी की वजह से 347 लोग काल के गाल में समा गए थे। इस दिन देश में 44 दिन बाद 30 हजार से कम कोरोना संक्रमित मिले थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रूस ने किया अतिरिक्त बलों को तैनात, पुतिन ने दिया शांतिपूर्ण समाधान का भी संकेत