Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus India Update : 3 दिन में मिले करीब 10 लाख नए कोरोना संक्रमित, 4 दिन में 9014 की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus India Update : 3 दिन में मिले करीब 10 लाख नए कोरोना संक्रमित, 4 दिन में 9014 की मौत
, शनिवार, 24 अप्रैल 2021 (11:21 IST)
नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण से लोगों का हाल बेहाल है। महाराष्‍ट्र, यूपी, कर्नाटक, मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में स्थिति भयावह दिखाई दे रही है। पिछले 3 दिन से देश में रोज 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिल रहे हैं तथा 4 दिन से रोज 2000 से ज्यादा मौतें हो रही है। 
 
22 अप्रैल को 314835 नए कोरोना मरीज मिले थे, 23 अप्रैल को आंकड़ा बढ़कर 332730 हो गया। आज देश में 346783 नए कोरोना संक्रमित पाए गए। इस तरह इन 3 दिन में 994348 नए कोरोना पॉजिटिव मिले।
 
इसी तरह 21 अप्रैल को पहली बार इस महामारी से देश में 2000 लोगों की मौत हुई थी। 23 अप्रैल को 2104, 24 अप्रैल को 2263 लोगों की जान चली गई। आज कोरोनो की वजह से 2624 लोग मारे गए। इन 4 दिनों में 9014 लोग मारे जा चुके हैं।
 
webdunia
उल्लेखनीय है कि देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए। इनमें से 25 लाख से अधिक एक्टिव मरीज है। आंकड़ों के मुताबिक देश में 1,89,544 लोग कोरोना की वजह मारे जा चुके हैं।

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 25,52,940 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 फीसदी है। संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 फीसदी है। अब तक 1,38,67,997 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
 
भारत में कोविड-19 के मामले 7 अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वहीं, 28 सितंबर को 60 लाख के पार, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख के पार और 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार चले गए। 19 अप्रैल को भारत में संक्रमण के मामले 1.50 करोड़ के पार चले गए।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई पुलिस का फैसला, वाहनों के लिए अलग-अलग रंग के कोड वाली स्टीकर व्यवस्था पर रोक