नई दिल्ली। देश में कोरोनावायरस की बढ़ती रफ्तार फिर डराने लगी है। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 46,164 नए मामले सामने आए हैं, 34,159 रिकवर हुए हैं जबकि 607 लोगों की मौत हो गई। पिछले 2 दिन में कोरोना के 21 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट में देश में 25,467 मामले सामने आए थे जबकि 354 लोग मारे गए थे। एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3,19,551 थी। इसी तरह बुधवार की रिपोर्ट में एक दिन में 37,593 नए मामले सामने आए जबकि स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 34,169 ही रही। पिछले 24 घंटों में 648 लोग इस महामारी की वजह से मारे गए।
अब तक देश में 3,25,58,530 लोग इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 3,17,88,440 रिकवर हो चुके हैं। 3,33,725 लोगों का इलाज जारी है और 436365 लोग कोरोना की वजह से मारे जा चुके हैं।
देश में वैक्सीनेशन अभियान भी तेजी से चल रहा है। पिछले 24 घंटों में 80,40,407 लोग कोरोना वैक्सीन लगवा चुके हैं। अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60,38,46,475 खुराक दी जा चुकी है।
केरल में एक दिन में रिकॉर्ड 31,445 Corona केस : केरल में कोरोनावायरस केस कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 25 अगस्त को यहां रिकॉर्ड 31 हजार मामले सामने आए हैं, जबकि 215 लोगों की मौत हो गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान 20 हजार 271 लोग रिकवर भी हुए हैं। राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 19.03 फीसदी हो गया है। आपको बता दें कि भारत में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले केरल से ही आ रहे हैं, जबकि पहली लहर के दौरान केरल कोरोना से लड़ाई में एक मॉडल के रूप में उभरा था, लेकिन दूसरी लहर में वहां हालात ज्यादा खराब हो गए।