मुख्य बिंदु
-
कोरोना संक्रमण के 44,230 नए मामले, 555 की मौत
-
3,15,72,344 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित
-
एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 4,23,217 हुई
-
केरल में मिले सबसे ज्यादा 22,064 नए मामले
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर बढ़ने लगी है। लगातार तीसरे दिन देश में 40,000 से ज्यादा नए मरीज सामने आए। वहीं नए मरीजों की संख्या भी महामारी को मात देने वालों की तुलना में अधिक रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 44,230 नए मामले सामने आए। इस दौरान 42,360 लोगों ने महामारी को मात दी जबकि 555 लोगों की मौत हो गई।
देश में अब तक कुल 3,15,72,344 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 3,07,43,972 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो गए और 4,23,217 लोग मारे जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार, 97.38 प्रतिशत लोग कोरोना को हराकर चुके हैं जबकि 1.34 फीसदी लोग काल के मुंह में समा गए।
कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ रही है। 1 दिन में 1315 नए एक्टिव मरीज बढ़ गए। देश में फिलहाल 4,05,155 लोगों का इलाज चल रहा है। यह कुल मरीजों का 1.28 प्रतिशत है।
सबसे ज्यादा मरीज केरल में सामने आ रहे हैं। यहां पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 22,064 नए मामले सामने आए और 128 लोगों की मौत हो गई। महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,242 नए मामले सामने आए और 190 मरीजों की मौत हो गई।