Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन कोरोना संक्रमित (live updates)

हमें फॉलो करें केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन कोरोना संक्रमित (live updates)
, शुक्रवार, 21 जनवरी 2022 (11:25 IST)
नई दिल्ली। देश में लगातार दूसरे दिन 3 लाख से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक्टिव मरीजों की संख्‍या भी बढ़कर 20 लाख से ज्यादा हो गई। कोरोनावायरस से जुड़ी हर जानकारी...
 
 

01:55 PM, 21st Jan
-केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद शुक्रवार को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
-माकपा के 98 वर्षीय नेता को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह एक संक्रमित नर्स के सम्पर्क में आए थे, जो उनकी देखभाल कर रही थी।
-अच्युतानंदन के बेटे वीए अरुण कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, 'वह घर पर ही थे.... दुर्भाग्यवश जो नर्स उनकी देखभाल कर रही थी, वह संक्रमित पाई गई और कल पिता भी संक्रमित पाए गए। उन्हें यहीं एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।'
-अच्युतानंदन 2006 से 2011 तक केरल के मुख्यमंत्री थे।

11:38 AM, 21st Jan
-दिल्ली में कोविड-19 के 10,500 नए मामले आने, संक्रमण दर 17-18 प्रतिशत रहने का अनुमान
-गुरुवार को मौत के 43 मामले आए थे जिनमें केवल 3 लोगों की मौत का मुख्य कारण कोरोना वायरस संक्रमण था : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री जैन।

11:24 AM, 21st Jan
webdunia
-दिल्ली सरकार ने सप्ताहांत कर्फ्यू हटाने, दुकानों के लिए सम-विषम कार्यक्रम को समाप्त करने और निजी कार्यालयों को 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ संचालित करने की अनुमति की सिफारिश के साथ उपराज्यपाल की अनुमति मांगी।
-कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर लगाया गया सप्ताहांत कर्फ्यू शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह पांच बजे तक लागू है। अगर उपराज्यपाल दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को अनुमति देते हैं तो इस कर्फ्यू को खत्म कर दिया जाएगा।

09:24 AM, 21st Jan

08:07 AM, 21st Jan
-केरल में कोरोना वायरस से संक्रमण के 46,387 नए मामले आए जो 2020 में महामारी फैलने के बाद से एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं।
-महाराष्ट्र में कोविड-19 के 46,197 नए मामले, पिछले दिन के मुकाबले 2500 अधिक मामले, 37 और मरीजों की मौत। राज्य में ओमीक्रोन के 125 नए मरीज मिले।
-उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 10 लोगों की मौत हुई है जबकि 18,554 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
-राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 14,079 नए मामले सामने आए, संक्रमण से 13 मरीजों की मौत हो गई।
-छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 5,649 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या बढ़कर 10,81,178 हो गई।

08:02 AM, 21st Jan
webdunia
-सरकार ने गुरुवार को बच्चों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन जारी की है।
-इसमें 5 साल तक, 6 से 11 साल और 12 से 18 साल के किशोरों के लिए अलग-अलग दिशा-निर्देश हैं।
-5 साल और उससे कम उम्र के बच्चों के लिए मास्क की सिफारिश नहीं की जाती है। 
-माता-पिता की सीधी देखरेख में 6-11 के बच्चे सुरक्षित और उचित तरीके से मास्क का उपयोग कर सकते हैं।
-मंत्रालय ने कहा कि 12 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को वयस्कों की तरह ही मास्क पहनना चाहिए।
-18 साल से कम उम्र के बच्चों के संक्रमित होने पर एंटीवायरल या मोनोक्लोनल एंटीबॉडी का इस्तेमाल नहीं करने का सुझाव दिया गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बेकाबू हुआ कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 20 लाख पार, 10 हजार के करीब ओमिक्रॉन संक्रमित