Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए

हमें फॉलो करें तेलुगु फिल्म अभिनेता चिरंजीवी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए
, बुधवार, 26 जनवरी 2022 (14:10 IST)
नई दिल्ली। कोरोनावायरस का कहर कम नहीं हुआ है। दुनिया के कई देश में संक्रमितों और मौत का आंकड़ा बढ़ते जा रहे है। पल-पल का अपडेट-


02:11 PM, 26th Jan
तेलुगू फिल्म अभिनेता चिरंजीवी ने बुधवार को बताया कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं और उनमें संक्रमण के हल्के लक्षण हैं। अभिनेता ने ट्वीट किया कि सभी सावधानियों के बावजूद मंगलवार रात में जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है। मुझे संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और मैं गृह पृथक-वास में हूं। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि वे भी जांच करा लें।

आप सभी से जल्द मिलने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। चिरंजीवी के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए जूनियर एनटीआर ने ट्वीट किया कि आपके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। आशा है आप जल्द ठीक हो जाएंगे। नवंबर 2020 में भी अभिनेता ने बताया था कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। हालांकि, इसके तीन दिन बाद उन्होंने बताया कि उनकी जांच रिपोर्ट गलत थी।

12:44 PM, 26th Jan
भारत में 2 लाख 80 हजार से ज्यादा मामले
भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,85,914 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,00,85,116 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में 665 और लोगों की संक्रमण से मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,91,127 हो गई। देश में अभी 22,23,018 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.55 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 13,824 कमी दर्ज की गयी। देश में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 93.23 प्रतिशत है।
 
अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दैनिक दर 16.16 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 17.33 प्रतिशत दर्ज की गई। देश में अभी तक कुल 3,73,70,971 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.23 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 163.58 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं।
 
देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ के पार हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ के पार और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। आज ये मामले चार करोड़ के पार पहुंच गए। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि अभी तक जिन लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है, उनमें से 70 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों को अन्य बीमारियां भी थीं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है।

11:49 AM, 26th Jan
कोरोना वायरस का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट पिछले डेल्टा वैरिएंट के मुकाबले कम खतरनाक है. अब वैज्ञानिकों ने कोविड के अगले स्ट्रेन को लेकर चिंता जाहिर की है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारियों ने मंगलवार को कहा कि कोरोना वायरस का अगला वैरिएंट ओमिक्रॉन से कहीं ज्यादा संक्रामक हो सकता है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजपथ पर वायुसेना के विमानों की गर्जना, राफेल-सुखोई-जगुआर समेत इन फाइटर जेट्स ने दिखाई धमक (वीडियो)