Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

CoronaVirus Live Update : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकार्ड 178 लोगों की मौत

Advertiesment
हमें फॉलो करें CoronaVirus Live Update : महाराष्ट्र में एक दिन में रिकार्ड 178 लोगों की मौत
, मंगलवार, 16 जून 2020 (02:19 IST)
नई दिल्ली/ पेरिस। खतरनाक कोरोना वायरस के कारण महाराष्ट्र में एक दिन में रिकार्ड 178 लोगों की मौत हो गई। सोमवार रात तक दुनियाभर में 4 लाख 37 हजार से ज्यादा लोगों की मौत और संक्रमितों का आंकड़ा 80 लाख 73 हजार के पार हो गया। भारत में 3 लाख 43 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, जबकि मौत का आंकड़ा 10 हजार के करीब पहुंच चुका है। कोरोना से जुड़ा हर अपडेट...

-दुनियाभर में 4,37,486 लोगों की मौत
-पूरी दुनिया में 80,73,626 लोग संक्रमित
-विश्वभर में 41,78,877 मरीज स्वस्थ
 
-भारत में 3,43,026 मरीज संक्रमित 
-देश में अब तक 9,915 लोगों की मौत 
-भारत में 1,80,320 मरीज स्वस्थ हुए
 
-महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना से रिकार्ड 178 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 4,128 हो गई। संक्रमण के 2,786 नए मामले आने से संक्रमित लोगों की संख्या 1,10,744 हो गई है।
 
-दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 1647 नए मरीज आए। कोविड-19 के कुल मामले 42,829 पहुंच गए। वहीं मृतकों का आंकड़ा 1400 हो गया है। 24 घंटे में 73 मरीजों की मौत हुई है।
 
-गुजरात में सोमवार को 514 नए मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 24,104 हो गई। 28 और लोगों की मौत के बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1,506 पर पहुंच गया।
 
-अहमदाबाद में कोरोना के 327 नए मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 16,967 हो गई। 23 मरीजों की मौत के साथ मृतक संख्या 1,210 पर पहुंच गई।
 
-राजस्थान में कोरोना से सोमवार को 9 और लोगों की मौत हुई, इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 301 हो गई।287 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या 12,981 हुई।
 
-मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के 133 नए मामले सामने आए। कुल संक्रमित बढ़कर 10,935 हुए। पिछले 24 घंटे में 6 नई मौतों के बाद मरने वालों की संख्या 465 हो गई।
 
-कर्नाटक में कोरोना के 213 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 7,213 तक पहुंच गया। 2 मरीज की मौत के बाद मृतक संख्या 88 हो गई। अब 4,000 से अधिक मरीज स्वस्थ हुए।
 
-नेपाल में कोरोना के 450 से ज्यादा नए मामले आए। कुल संक्रमितों की संख्या 6000 के पार। सरकार ने देश में 3 और हफ्तों के लिए घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी।
 
-तमिलनाडु में सोमवार को कोरोना से सर्वाधिक 44 लोगों की मौत होने के बाद मृतकों की संख्या 479 हुई, 1,843 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 46,504 हुई।
 
-केरल में 82 नए मामले आने के बाद राज्य में अभी तक कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 2,542 हो गई। कोरोना से 1 और मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 20 हो गई।

-पंजाब के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सोमवार को कोविड-19 से 4 और लोगों की मौत दर्ज की, जिसे मिलाकार राज्य में अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है।
 
-बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अब तक 38 लोगों की मौत हो जाने के बीच सोमवार को इस वायरस से संक्रमितों की संख्या बढकर 6662 हो गई।
 
-उत्तराखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 और मामले सामने आने से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 1,845 हो गई। अब तक, राज्य में कोरोना के कारण 24 लोगों की मौत हुई है।
 
-चीन ने सोमवार को 90,000 लोगों की कोरोना वायरस जांच शुरू की तथा बीजिंग के एक थोक बाजार के निकट के कई आवासीय इलाकों को बंद कर दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

COVID-19 : 3 महीने बाद यूरोप के कुछ देशों ने सीमाओं को खोला